अब पछताए होत का , जब चिड़िया चुग गई खेत
प्रियंका अगर वाराणसी से लड़ती तो मोदी हार जाते : राहुल वाणी
राहुल बाबा असमंजस में रायबरेली छोड़े या वायानाड
केशव भुराड़िया : रायबरेली से सांसद एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं । लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद उनका यह पहला दौरा है । यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रायबरेली छोड़ू या वायानाड मेरे लिए बड़ा धर्म संकट है । मोदी की तरह मुझे भगवान से गाइडेंस नहीं मिल पा रही है मैं तो साधारण मनुष्य हूं वायनाड या रायबरेली का फैसला मुझे स्वयं करना होगा मेरे लिए देश की गरीब जनता ही मेरी भगवान है मैं जनता से ही बात करूंगा और फैसला लूंगा ।
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट और वायनाड सीट से जीत हासिल की है परंतु नियमों के अनुसार उनको चुनाव परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर एक सीट से इस्तीफा देना ही होगा । माना जा रहा है कि राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा देंगे और वहां से बाद में प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती है । ऐसी स्थिति में यह सीट गांधी परिवार के पास ही रहेगी और वायानाड के लोगों का गांधी परिवार के साथ जुड़ाव भी बना रहेगा ।
प्रियंका अगर वाराणसी से चुनाव लड़ती तो मोदी हार जाते
बीते दिनों राहुल गांधी ने रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती तो निश्चित तौर पर मोदी को हार का सामना करना पड़ता । राहुल बाबा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सरकार बन चुकी है मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है सरकार का पहला फैसला भी हो चुका हैं। परंतु इस बार के चुनाव में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से उम्मीद के अनुरूप नहीं जीत पाए हैं उनको कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से कड़ी टक्कर मिली है और 2019 के चुनाव में 3.50 लाख वोटो से जीतने वाले मोदी 2024 के चुनाव में मात्र डेढ़ लाख वोटो से ही जीत पाए हैं ।
तो राहुल गांधी के बयान पर सिर्फ यही कहा जा सकता है अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत । जब मोदी के सामने चुनाव लड़ने का वक्त था तब तो प्रियंका गांधी ने ताल ठोकी नहीं अब कुछ भी कह दे उसका क्या ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!