ट्रिपल इंजन सरकार में ऐसा भी होता है !
नगर निगम कार्यालय के बाहर निजी कंपनी लगा दिया कार बाजार
अधिकारी जानकर भी बने रहे अनजान
संवाददाता ने जैसे ही इस संबंध में अधिकारियों से पूछा सवाल; 10 मिनट के अंदर कार बाजार नौ दो ग्यारह
शहर में अतिक्रमण की समस्या अब इस हद तक बढ़ चुकी है कि नगर निगम कार्यालय के बाहर ही अवैध कब्जा जमाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति नगर निगम के सेक्टर-14 स्थित मुख्य कार्यालय के ठीक सामने देखने को मिल रही है, जहां निगम कमिश्नर, मेयर कुलभूषण गोयल समेत कई बड़े अधिकारी बैठते हैं।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को पंचकूला नगर निगम के सेक्टर 14 स्थित दफ्तर के बाहर एक निजी कंपनी ने अपनी दो कारे डेमोंसट्रेशन के लिए लगा दी। जब अधिकारियों ने यह सब कुछ देखा तो सुबह 10:00 बजे उसको वहां से कारे हटाने के लिए कह दिया। लेकिन दोपहर 1:20 तक निजी कंपनी का कर्मचारी वहीं पर लोगों को कार का डेमोंसट्रेशन देता रहा और कारों कि बुकिंग करता रहा। यह सब कुछ तब हो रहा था जब अधिकारियों ने उसको वहां से जाने के लिए कह दिया था। तभी दोपहर में 1:15 पर खबरी प्रशाद के संवाददाता वहां पहुंचे। उन्होंने जैसे ही इस अवैध अतिक्रमण की अपने कैमरे में फोटो खींची और अधिकारियों के पास यह जानने के लिए पहुंचे की क्या इस कार बाजार के लिए परमिशन दी गई है। संवाददाता अधिकारियों से सवाल जवाब कर ही रहे थे कि इतनी देर में वहां से कार बाजार को हटवा दिया गया। तो इससे तो यह स्पष्ट हो जाता है कि बिना मिली भगत के वहां पर एक निजी कंपनी का कर्मचारी कारों की डेमोंसट्रेशन नहीं कर सकता।



जब इस मामले पर नगर निगम के अधिकारियों से प्रतिक्रिया ली गई, तो ज़ोनल कमिश्नर आकाश कपूर ( सेक्टर 4 में बैठते हैं पर उस समय वह सेक्टर 14 में ही थे ) ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कोई भी अनुमति निगम द्वारा नहीं दी गई है।


बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कवायद पर सवाल
जब नगर निगम कार्यालय के सामने ही अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरती जा रही है, तो शहर के अन्य बाजारों में इस समस्या का समाधान कैसे संभव होगा? प्रशासन की इस उदासीनता से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक और नागरिक सुविधाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
खबरी प्रशाद के नगर निगम अधिकारियों से सवाल
- जब सुबह अधिकारियों के मना करने के बावजूद दोपहर तक कार नहीं हटाई गई थी तो कार जप्त क्यों नहीं की गई ।
- सवाल पूछे जाने के 10 मिनट के अंदर आखिर कौन था, जिसने वहां से कार बाजार हटवा दिया
- क्या नगर निगम अधिकारी संबंधित एजेंसी पर कोई जुर्माना लगाएंगे या मामला रफा दफा कर देंगे ?
सवाल इस बात का है मेयर कुलभूषण गोयल के द्वारा अतिक्रमण हटाने की बातें लगातार की जाती हैं पर जब नगर निगम की नाक तले जहां पर खुद मेयर कुलभूषण गोयल बैठते हो वही पर अतिक्रमण हो रहा हो और अधिकारी सब कुछ जानकार भी चुप बैठे हो तो फिर बाजारों से अतिक्रमण हटेगा तो कैसे हटेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!