प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की हुई जीत: सांसद संजय भाटिया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनावों की जीत का मनाया जश्न
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल 3 दिसंबर: राजस्थान, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने की खुशी में आज कमेटी चौक पर जशन मनाया गया इस मौके पर ढोल की थाप पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नाच करते हुए लड्डू बांट कर व पटाखे चला कर इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया ओर इस जीत की बधाइयां दी
इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को तीनों राज्यों की जीत का श्रेय जाता है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है। यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने तीनों विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है। उसी का आशीर्वाद है कि भाजपा को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है।
इस मौके पर सांसद संजय भाटिया जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा मेयर करनाल रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया को ओर्डिनेटर जगमोहन आनंद, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी,पूर्व मंत्री शशि पाल मैहता,मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला जिला महामंत्री राजवीर शर्मा सुनील गोयल जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर संजय राणा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीनाक्षी भिंडर मंजू खैंची, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अशोक कुमार, तरावड़ी मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता निग्दू मंडल अध्यक्ष कर्मवीर शर्मा अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता रामनगर मंडल अध्यक्ष राजेश अग्घी, आकाश अरोड़ा,बल्ला मंडल अध्यक्ष अमित राणा, पार्षद वीर विक्रम पार्षद युधवीर सैनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!