प्रधानमंत्री ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया : कृषि मंत्री जेपी दलाल
वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की रीढ़ : कृषि मंत्री
जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अलिम्को तथा अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सीएसआर की व्योश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जनों को सहायक उपकरण वितरण समारोह का किया गया आयोजन
तोशाम, दीपक माहेश्वरी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की रीढ़ हैं। उन्हें मजबूती देना हम सब की जिम्मेदारी हैं। उन्हें वक्त के साथ अधिक सम्मान और देखभाल की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जिला भिवानी में कोई भी जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग के बिना नही रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग नाम देकर दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। कृषि मंत्री रविवार को अनाज मंडी तोशाम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अरावली पावर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड सीएसआर की व्योश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकजनों को सहायक उपकरण वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर खंड तोशाम, बवानीखेड़ा व भिवानी के 388 लाभार्थियों को 46 लाख से अधिक की राशि के 26 सौ से अधिक उपकरण वितरित किए गए। कृषि मंत्री ने जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक द्वारा तोशाम में बाईपास सहित रखी गई विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री से बात करके पूरा करवाए जाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री ने प्रत्येक लाभार्थी को संक्रांति के अवसर पर कम्बल/शॉल भेंट किए जाने की घोषणा की।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मोदी सरकार ने दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठजनों के सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। कंपनियों पर कानून लागू किया गया है कि आमदनी का दो प्रतिशत सामाजिक कार्यों में लगाएं और आज उसी का नतीजा है कि गांव-गांव जाकर एक-एक जरूरतमंद व्यक्ति को ढूंढ कर जरूरत के हिसाब से उपकरण तैयार करवाकर मदद पहुंचाई जा रही है। सरकार दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जनों को पूजनीय मानती है और इसके लिए सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है और आज उसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने किसी व्यक्ति के अंदर कुछ कमियां दे दी हैं उसको हम भगवान मानकर उसकी सेवा करने का काम करते हैं। एक सभ्य समाज का निर्माण करने के लिए सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं। सरकार का निर्णय है कि कमजोर वर्ग को खजाने का लाभ सबसे पहले मिलना चाहिए और आज बिना किसी भेदभाव के इसका लाभ दिया जा रहा है। गरीबों को उनका हक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस घर में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं है उसको 5 नंबर देने का निर्णय सरकार ने लिया। परिणामस्वरूप ऐसे घरों के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है जिनको पहले यह लाभ नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और हम सेवक हैं। अब पहले वाली मानसिकता नहीं रही। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है और उसी का नतीजा है कि गरीबों का आशीर्वाद मोदी जी को मिल रहा है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि जिला भिवानी पहला ऐसा जिला बनेगा जिसके प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन को उपकरण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिवानी, बहल, लोहारू खंड में भी सर्वे करवाया जा चुका है जिनमें एक हजार लाभार्थियों की पहचान कर उनके जरूरत के हिसाब से उपकरण तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही कार्यक्रम कर सम्बंधित जरूरतमंदों को उपकरण मुहैया करवा दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि 31 मार्च तक देश मे भिवानी पहला जिला होगा जहां एलिम्को कम्पनी पहुंचकर सौ प्रतिशत जरूरतमंदों को उपकरण उपलब्ध करवाएगी। उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि हीरानन्द ट्रस्ट का पैसा तोशाम के सौन्दर्यकरण के लिए खर्च किया जाएगा। जल्द ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने लोगों से जलसंरक्षण किए जाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की स्कीम का लाभ उठाते हुए किसान खेतों में टैंक बनाएं व पानी की बचत करें।
उपायुक्त ने कहा कि नौजवान युवा बड़े बुर्जुगों को उतनी ही प्राथमिकता व सम्मान दें जितना कि वे अपने कार्य को देने मे लगे होते हैं। हम सभी को बड़े बुर्जुगों के महत्व को समझना चाहिए और उनसे सीख लेने का सुनहरा अवसर गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपने बड़े बुर्जुगों को ये आभास कराते रहना चाहिए कि वे भी उनके जीवन में अहम महत्व रखते हैं वे उन पर बोझ नही बल्कि समाज की अमूल्य संपति से भी अधिक प्रिय हैं।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार दलाल, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव प्रदीप हुड्डा, एपीसीपीएल के महाप्रबंधक दिलीप कईबोरता, एलिम्को कम्पनी के प्रबंधक हरीश कक्कड़, एलिम्को से उप-प्रबंधक लालिता, डॉ. योगेश, डॉ. विक्रम सोलंकी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, एडवोकेट राजबाला श्योराण,मुकेश पहाड़ी, तोशाम के सरपंच राजेश तंवर, मीडिया प्रभारी रोहताश चौहान, व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक, क्रेशर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण मलिक, राजेन्द्र गांधी, बाबा मुंगीपा गौशाला प्रधान नरेंद्र लालदास, लाला प्रधान कैरू, महेन्द्र शर्मा कुड़ल, राजा ढाणी माहू, नरेन्द्र देवराला, नवीन रतेरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!