परिणित चोपड़ा प्रेगनेंट की फोटो हो रही सोशल मीडिया पर वायरल , सच्चाई क्या है ?
परणिता ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर बताया
प्रेरणा ढिंगरा
परिणीति ने चमकीला के लिया बढ़ाया था वजन
परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की चमकीला मूवी हर जगह हिट साबित हो रही है ऐसे में एक खबर कई समय से लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है। एक अफवाह के चलते परिणीति चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की बात ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था। इस बात पर अब परिणीति ने भी अपना बयान दे दिया है।
आपको बता दे की कुछ समय से हर कोई परिणीती के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहा था लेकिन अब इस खबर पर परिणीति ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके अपने प्रेग्नेंट ना होने की जानकारी दी है। सब लोगों में परिणीती के ढीले ढाले कपड़े पहनने की वजह से उन्हें गर्भवती कहा था।
वीडियो में ऐसा क्या था?
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड करके अपने प्रेग्नेंट ना होने के बारे में बताया। रील में कहा था कि “मैं फिट ड्रेस एरा में एंटर कर रही हूं”।
उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब उन्होंने चमकीले के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अफगान पहना तब उन्हें लोगों ने प्रेग्नेंट करार कर दिया था। इससे पहले भी परिणीति ने इंस्टाग्राम की स्टोरी डालकर सबको बताया था कि वह मां नहीं बनने वाली है। उस पर भी उन्होंने साफ लिखा था कि ढीले कपड़े पहनने का मतलब यह नहीं होता की कोई मां बनने वाला हो या प्रेग्नेंट हो।
मूवी के चलते 15 किलो वजन बढ़ाया
हाल ही में दिलजीत दोसांझ और परिणीती चोपड़ा ने द कपिल शर्मा शो पर आकर अपनी मूवी चमकीला का प्रमोशन किया। उस शो में उन्होंने खूब सारी मस्ती और मजाक भी किया। बातों बातों में परिणीति ने बताया कि चमकीला मूवी के लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया। दरअसल परिणीति ने चमकीला मूवी में अमर सिंह चमकीला की वाइफ अमरजोत का किरदार निभाया है। असल जिंदगी में अमरजोत का वजन थोड़ा ज्यादा था और उसी के चलते परिणीती ने अपना वजन भी 15 किलो बढ़ाया।
कई लोगों का तो यह भी कहना है कि परिणीति ढीले ढाले कपड़े अपने बढ़ते वजन के कारण पहनती थी। लेकिन कई लोगों ने परिणीति के ढीले ढाले कपड़ों को फैशन का नाम भी दिया है। परिणीति ने जो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, उस पर लोगों ने कॉमेंट करके उनका साथ दिया है और कहां है कि “आपको किसी के लिए सफाई देने की जरूरत नहीं है”। अब देखना होगा की इन अफवाह से परिणीति कैसे बचती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!