शहर की सड़कों पर लगाई जाए जेबरा क्रासिंगः डीसी अनीश यादव कहा -धुंध में हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर लगाए जाए रिफ्लेक्टर
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,19 दिसंबर। डीसी अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने धुंध के मौसम में हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान तेज करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम करनाल के अधिकारियों को शहर की सड़कों पर वाइट मार्किंग व जेबरा क्रासिंग बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीसी अनीश यादव ने नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों को हाईवे पर अवैध कट खोलने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन अवैध कटों की वजह से सड़क हादसे होते हैं, ऐसे में इनसे बचाव के लिए एनएचआई उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाईवे पर जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो, उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए।
नवंबर महीने में किए गए 11793 चालान-
बैठक के दौरान आरटीए विजय देशवाल ने जानकारी दी कि नवंबर महीने में 11,793 चालान किए गए। इन चालान की कुल जुर्माना राशि 33,36,400 रुपये बनती है। इसमें बिना हैलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों के 5389 चालान किए गए, वहीं ओवर स्पीड के 553, ड्रंक ड्राइव के 5, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के 131, ड्राइविंग लाइसेंस के 132, नंबर प्लेट के 227, लाइन चेंज के 1924, ट्रिपल राइडिंग के 110, रॉग साइड ड्राइविंग के 380, रॉग पॉर्किंग के 1885, रेड लाइट जंप के 694 चालान किए गए। वहीं भारी वाहनों में ओवरलोडिंग के 231 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि 1,29,49,000 रुपये बनती है।
बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर की जाए कार्रवाई-
डीसी अनीश यादव ने कहा कि बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एसएचओ ट्रैफिक कार्रवाई करे। वहीं एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शहर में जितने भी ई-रिक्शा चालक है, इनका रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द किया जाए। इस काम को ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द पूरा करे। वहीं रोड पर वाहनों के राँग साइड आने के मामले अधिक है, वहां पर लगातार चालान किए जाए।
बैठक के दौरान एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, एक्सईएन पीडब्लूडी संदीप सिंह, एक्सईएन बिजली बोर्ड धर्म सुहाग, डीएसपी सोनू नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चैधरी, एनएचआई से भानू प्रताप सिंह, आईआरएडी से स्वाति गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीसी अनीश यादव ने नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों को हाईवे पर अवैध कट खोलने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन अवैध कटों की वजह से सड़क हादसे होते हैं, ऐसे में इनसे बचाव के लिए एनएचआई उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाईवे पर जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो, उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए।
नवंबर महीने में किए गए 11793 चालान-
बैठक के दौरान आरटीए विजय देशवाल ने जानकारी दी कि नवंबर महीने में 11,793 चालान किए गए। इन चालान की कुल जुर्माना राशि 33,36,400 रुपये बनती है। इसमें बिना हैलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों के 5389 चालान किए गए, वहीं ओवर स्पीड के 553, ड्रंक ड्राइव के 5, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के 131, ड्राइविंग लाइसेंस के 132, नंबर प्लेट के 227, लाइन चेंज के 1924, ट्रिपल राइडिंग के 110, रॉग साइड ड्राइविंग के 380, रॉग पॉर्किंग के 1885, रेड लाइट जंप के 694 चालान किए गए। वहीं भारी वाहनों में ओवरलोडिंग के 231 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि 1,29,49,000 रुपये बनती है।
बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर की जाए कार्रवाई-
डीसी अनीश यादव ने कहा कि बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एसएचओ ट्रैफिक कार्रवाई करे। वहीं एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शहर में जितने भी ई-रिक्शा चालक है, इनका रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द किया जाए। इस काम को ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द पूरा करे। वहीं रोड पर वाहनों के राँग साइड आने के मामले अधिक है, वहां पर लगातार चालान किए जाए।
बैठक के दौरान एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, एक्सईएन पीडब्लूडी संदीप सिंह, एक्सईएन बिजली बोर्ड धर्म सुहाग, डीएसपी सोनू नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चैधरी, एनएचआई से भानू प्रताप सिंह, आईआरएडी से स्वाति गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!