चण्डीगढ़ के होटल में बने हुक्का बार मे उड़ते थे हुक्कों के छल्ले, ख़ाकी को देख मची भगदड़, 3 पर मामला दर्ज
होटल के टैरिस में बना रखा था हुक्का बार
हुक्का बार में उड़ाए जाते थे हुक्कों के छल्ले
पुलिस को लगी भनक तो कर दी रेड
इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और उनकी टीम को मिली थी कुछ सूचना
चंडीगढ़ आईटी थाना पार्क क्षेत्र में लगने वाले किशनगढ़ के होटल व्हिसपेरिंग ओक्स के टैरिस में हुक्का बार बना रखा था । जिसकी गुप्त सूचना थाना आईटी पार्क थाना पुलिस को लगी। जिसके बाद इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। उनके आदेशों पर थाना प्रभारी जसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई । इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने इस बात को पुख्ता करने के लिए होटल में फर्जी ग्राहक को भेजा और हुक्के की जानकारी पुख्ता होने पर टीम ने रेड की और मौके से भारी मात्रा में हुक्के , हुक्के की पाइप , चिमटियां , कोल , हीटर , हुक्कों के फ्लेवर बरामद हुए। थाना पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को राउंडअप भी किया है। पुलिस ने मौके से मिले हुक्के के समान को कब्जे में लिया । होटल स्टाफ कमरे के अंदर हुक्के सर्व कर रहे थे। पुलिस ने होटल मैनेजर समेत अन्य स्टाफ को हिरासत में लेकर 3 पर मामला भी दर्ज किया है।
होटल की छत पर बना रखा था हुक्का बार
थाना आई टी पार्क थाना पुलिस ने होटल व्हिसपेरिंग ओक्स में छापा मारा तो छत पर बनाए हुए हुक्का बार को देखकर पुलिस टीम भी हैरान हो गई। क्योंकि हुक्का बार में बैठे के साथ साथ खाने पीने का भी समान रखा हुआ था। होटल के हुक्का बार सभी हुक्का बार की तर्ज में बनाया गया है। इसमें हुक्का पार्टियां भी करवाई जाती थी।
फोरेंसिक टीम ने हुक्का बार से एकत्र किए नमूने
आईटी पार्क थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मौके से मिले हुक्कों के फ्लेवर के सैम्पल लिए और भारी मात्रा में मिले हुक्के और समान को जप्त किया गया। जसपाल सिंह ने इस पूरे वाक्य की वीडियो ग्राफी भी करवाई।
हुक्का बार में खाकी को देख मची भगदड़
आई टी पार्क थाना पुलिस को देखकर हुक्का बार में भगदड़ मच गई। हुक्का बार के स्टाफ और युवक इधर उधर भागने लगे । लेकिन पुलिस टीम ने कई लोगों को राउंड उप कर लिया । इतना ही नहीं पुलिस ने होटल मालिक , मैनेजर और एक अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
होटल में बने हुक्का बार में थाना आई टी पार्क थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल व्हिस्परिंग ऑक्स में हुक्के पिलाए जाते है। जिसके बाद फर्जी ग्राहक भेज कर पुख्ता किया और आल्हा अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार होटल में दबिश की। काफी मात्रा में हुक्के और हुक्कों का सामान और फ्लेवर बरामद हुए। तीन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!