पुलिस नें आप्रेशन स्माईल माह के 5 वें दिन 3 परिवारों को दी खुशीया
पंचकूला / 05 नवम्बर :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रूजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर गुम हुए बच्चों, महिलाओं तथा व्यवस्को को उनके बिछडे परिवार मिलवानें हेतु पुलिस द्वारा विशेष आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में एक गजिटिड आफिसर नोडल अधिकारी सहित थाना स्तर पर टीमें गठित की हुई है । जिन टीमों के द्वारा परिवार से बिझडे चाहे बच्चा, महिला या पुरुष को मिलवानें हेतु विशेष कार्य कर रही है इसके अलावा पुलिस एनजीओ की मदद से गुम हुए बच्चो को उनके परिवार जनों से मिलवानें का कार्य कर रही है ।
पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि गुम हुए बच्चो को उनके परिवार से मिलवानें एक पुण्य का काम है और जिस परिवार का बच्चा गुम हो जाता है वो तो जीते जी ही मर जाता है और अगर उस परिवार को उसका बच्चा मिल जाए तो सारे जंहा की खुशी उसको मिल जाती है और इसी कडी में आज पुलिस की 3 अलग अलग टीमों नें अलग अलग क्षेत्र से गुम हुए 2 बच्चो व 1 मानसिक तौर पर परेशान महिला को उनके परिवार जनों से मिलवाया गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!