शिवा एनक्लेव में सुनियारे की दुकान से दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पर नकदी व गहने लुटने वाले 7 आरोपी पुलिस ने किए काबू
16 अप्रैल को शिवा एनक्लेव में स्थित एक सुनार की दुकान पर हुई लूट मामले में पुलिस ने सीआईए की मदद से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था जबकि बाकी तीन लोगों ने लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों की पहचान गुरमनदीप सिंह निवासी गांव बडबर जिला बरनाला, जरमनप्रीत सिंह निवासी गांव दलनगर जिला लखमीरपुर खिरी यूपी, ऋ षभ निवासी गांव डागरा जिला फतेहगढ़ साहिब, परमवीर सिंह निवासी गांव कोटल राइया जिला जालंधर, शमशेर सिंह उर्फ सेरा निवासी गांव मलेखां जिला सिरसा हरियाणा, गंगनदीप सिंह निवासी गांव गुडाणा जिला मोहाली और करणवीर सिंह निवासी अजनाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
जीरकपुर ज्वैलरी शॉप डकैती की चल रही जांच के दौरान सात सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। शुक्रवार को मीडिया को खुलासा करते हुए मोहाली ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी-ग्रामीण) मनप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जीरकपुर ज्वैलरी शॉप डकैती को सुलझा लिया है, जो पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों के हैं। एसपी ने कहा कि इनमें से परमवीर सिंह, शमशेर सिंह उर्फ सेरा, गंगनदीप सिंह और करणवीर सिंह वे चार लोग हैं जिन्होंने दुकान में बंदूक की नोक पर डकैती की, जबकि अन्य तीन ज्वैलरी शॉप को लूटने की साजिश का हिस्सा थे। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, चोरी किए गए चांदी के गहने और दो मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।
एसपी मनप्रीत ने कहा सीआईए खरड़ इंचार्ज की टीमों ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी पर काम करते हुए 24 घंटे के भीतर संदिग्धों का सफलतापूर्वक पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे उनकी अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में और पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने सबसे पहले परमवीर सिंह, शमशेर सिंह उर्फ सेरा, गंगनदीप सिंह और करणवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। उनके खुलासे के बाद अन्य तीन को गिरफ्तार किया गया। परमवीर की आपराधिक पृष्ठभूमि है। बता दें कि वीरवार दोपहर सवा 3 बजे जब सौरव वर्मा दुकान पर अकेला था तो दो नाकाबपोश दुकान में घुसे और गहने व 80 हजार की नकदी लुटकर फरार हो गए थे। उनके दो साथी बाहर मोटरसाइकिल व एक्टिवा पर उसका इंतजार कर रहे थे। लूट के बाद चारों पटियाला हाइवे की तरफ फरार हुए थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात सामने आई थी।

Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!