22 दिसंबर तक चलेगा पीएमएमवीवाई का पंजीकरण अभियान आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के भरे जाएंगे फॉर्म
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल 18 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 18 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर 2023 तक एक सप्ताह पीएमएमवीवाई पंजीकरण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा और उनके फॉर्म भरे जांएगे ताकि उन्हें भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ मिल सके। यह जानकारी कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश सुहाग ने दी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आंगनवाड़ी कर्ता आंगनवाड़ी केन्द्रों में उक्त अवधि के दौरान उपस्थित रह कर अधिक से अधिक महिलाओं का पंजीकरण करें और उन तक सरकार की योजना का लाभ पंहुचाए।
पीएमएमवीवाई की जिला समन्वयक ज्योति रानी ने बताया कि मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण की स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई जिसमें पता चला है कि राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का प्रदर्शन बराबर नहीं था। इस संबंध में, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 30 नवंबर और 1 दिसंबर, 2023 को विशेष पंजीकरण अभियान आयोजित किया गया था। इस अवधि के दौरान राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य/केंद्र शासित प्रदेश विभिन्न आईईसी और व्यवहार परिवर्तन संचार (बीसीसी) गतिविधियां चला सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!