रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान नहीं होंगे पीएम मोदी
राममंदिर के ट्रस्टी पत्नी के साथ करेंगे यजमानी, मोदी प्रतीकात्मक यजमान
राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे. पहले यह दावा किया जा रहा था कि पीएम मोदी ही मुख्य यजमान होंगे. लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार पीएम मोदी सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से वहां मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्य यजमान सहित पूजन के सभी विधान निभाने की जिम्मेदारी अनिल मिश्रा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान होंगे. अनिल मिश्रा सपत्निक वहां मुख्य यजमान के रूप में शामिल होकर सभी विधान संपन्न कराएंगे.
अनिल मिश्रा के अलावा वहां अन्य यजमान होंगे. मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विशेष मंत्र बताए गए हैं. पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा विधान के दौरान मौजूद रहेंगे.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!