महाकुंभ में पीएम मोदी का संगम स्नान, गंगा आरती में हुए शामिल
प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने हुए थे और संगम में स्नान के दौरान मंत्रोच्चार करते रहे। उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया और गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, एसपीजी कमांडो और पुलिस बल लगातार तैनात रहे। संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने गंगा आरती में भाग लिया, जहां वैदिक मंत्रों के बीच भव्य आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालु इस दिव्य क्षण के साक्षी बने और ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
महाकुंभ में इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संगम स्नान कर चुके हैं। उद्योगपति गौतम अडानी समेत कई बड़े नेता और हस्तियां भी इस महाकुंभ में भाग ले चुकी हैं।
इस बार का महाकुंभ ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह 144 साल बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’ का संयोग लेकर आया है। अब तक करीब 35 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महासंगम 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-दुनिया से करोड़ों भक्तों के आने की संभावना है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!