PG के बहाने चलाते थे सेक्स रैकेट : पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ा
पंजाब के कपूरथला में गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है जो PG से चलाया जाता था और जिसमें विदेशी लड़कियां शामिल थी । कल 25 से ज्यादा लोगों को रंगे हाथ एक ही जगह पर गिरफ्तार गया है ।
कपूरथला की एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया फगवाड़ा की एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की फगवाड़ा की एक बड़ी यूनिवर्सिटी के गेट के पास यह रैकेट संचालित हो रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी सक्रियता उस इलाके में बढ़ाई और पुख्ता सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई ।
पंजाब पुलिस के 30 से ज्यादा जवान इस छापेमारी में लगाए गए थे । और 20 से ज्यादा जगह पर एक बार में एक साथ छापेमारी की गई और सभी को पकड़ कर थाने लाया गया ।
PG मे होता था गलत काम
आमतौर पर PG का मतलब होता है पेइंग गेस्ट । यानी कि आप यहां पर पे करें और गेस्ट की तरह रुके । मगर इस पीजी में कुछ और ही काम होता था । इस इलाके में कई PG के अंदर विदेशी लड़कियां रहती थी विदेशी लड़कियां इसलिए क्योंकि उनसे कमाई ज्यादा होती है । और दलाल इन विदेशी लड़कियों के फोटो यूनिवर्सिटी के पास दिखाकर सौदा तय करते थे उसके बाद ग्राहक इन्हीं पीजी में आकर गलत काम किया करते थे । ग्राहकों को लाने वाले दलालों को मोटी रकम की कमाई होती थी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!