खुशहाल एंक्लेव के लोग नहीं है खुशहाल
मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों ने किया नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन
जीरकपुर / संदीप सिंह बावा: प्रभात क्षेत्र में स्थित खुशहाल एंक्लेव के लोग खुशहाल नहीं है क्योंकि वह मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। बार-बार नगर कौंसिल अधिकारियों पार्षद तथा हलका विधायक को शिकायत करने के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते वह मजबूरन सड़कों पर उतर आए हैं।
कॉलोनी निवासियों ने नगर कौंसिल अधिकारियों पर आरोप लगाया के नगर कौंसिल अधिकारी हमारे खुशहाल एनक्लेव कॉलोनी की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह ने कहा कि बारिश के दिनों में हमारी सारी कॉलोनी पानी में डूब जाती है यहां पर नगर कौंसिल द्वारा जो पानी की निकासी के लिए पाइप डाली हुई है उसका आगे कोई कनेक्शन नहीं दिया गया और आगे से पाइप बंद होने के कारण बारिश का पानी जो पाइप में जाता है वह वहीं पर रह जाता है और ज्यादा पानी भरने से यह सारा पानी घरों में घुसने लगता है कॉलोनी निवासी बलवान सिंह ने बताया के हमारी कॉलोनी में सीवरेज के गटर में भी बारिश का पानी जाता है जिससे सीवरेज ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर आकर वह भी हमारे घरों में घुस जाता है जो प्लाट अभी खाली पड़े हैं उनका लेवल सड़क से नीचे होने के कारण खाली प्लाट भी पानी से भर जाते हैं जिसके कारण मक्खियों तथा मच्छर पैदा हो जाते हैं और यहां पर बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि हम अपनी सभी समस्याओं के लिए बहुत बार हमारे वार्ड पार्षद तथा नगर कौंसिल के अधिकारियों को भी कह चुके हैं। कॉलोनी निवासी नगर कौंसिल अधिकारियों को लिखित रूप से भी शिकायतें दे चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कॉलोनी निवासियों ने कहा कि जिसने समस्या का समाधान करना है अगर वह ही सुनवाई नहीं कर रहा तो आखिर वह किसके पास जाएं?
10 से 15 दिन तक टेंडर खुल जाएगा, उसके बाद सारा काम हो जाएगा। पहले जब काम शुरू हुआ था तो कोई एस्टीमेट में गलती रह गई थी जिसके कारण काम रुक गया था। – सुखबीर सिंह लकी, पार्षद वार्ड नंबर 28
कल को टीम भेज कर मौके का दौरा करवाया जाएगा उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। – चरणपाल सिंह एमी, नगर कौंसिल जीरकपुर।\
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!