जिला खजाना कार्यालय व अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले पैंशनभोगी अपने जीवित होने का प्रमाण करवा सकते हैं दर्ज
पंचकूला, 1 नवंबर : जिला खजाना कार्यालय व अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशनभोगी 2 नवम्बर से अपना जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित खजाना कार्यालय के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी अपने जीवित होने का प्रमाण दर्ज करवा सकते हैं।
यह सुविधा सभी डाकघरों द्वारा घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का प्रावधान रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी श्रीमती रेनू सिवाच ने बताया कि यह आॅन लाईन जीवन प्रमाण-पत्र सुविधा सभी काॅमन सर्विस सेन्टरों व अटल सेवा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है। आॅन लाईन प्रमाण-पत्र स्मार्ट फोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है यह प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है।
उन्होने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से उक्त कार्य को स्वयं कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा दूसरा आधार फेस आईडी दोनों साफटवेयर प्ले स्टारे से अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पैंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र आॅन लाईन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। खजाना कार्यालय में शुरूआती दिनों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए ज्यादा उम्रदराज सम्मानित बुजुर्ग 15 नवंबर के बाद ही अपने जीवन प्रमाण-पत्र के लिए सम्भवतय आने का विचार करें, ताकि शुरूआती दिनों में ज्यादा परेशानी से बचा जा सके।
उन्होने बताया कि पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड (ओरिजनल), पेन कार्ड व पी0पी0ओ0 की फोटो प्रति तथा मोबाईल फोन ओ0टी0पी0 के लिए अपने साथ अवश्य लेकर आएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!