पुलिस कांस्टेबल ने रंगे हाथों पकड़ी अपनी कांस्टेबल पत्नी,
अंदर से बोली- ‘दरवाजा नहीं खोलूंगी’! फिर जो
हैरानी की बात यह कि पति पत्नी और प्रेमी तीनों पुलिसवाले !
कुशीनगर (यूपी) – कहते हैं, धोखा जिंदगी की सबसे कड़वी गोली है, और जब ये गोली अपने ही जीवनसाथी से मिले तो आदमी भीतर तक बिखर जाता है। यूपी के कुशीनगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसने पुलिस विभाग से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया।
दरअसल, एक पुलिस कांस्टेबल अपनी पत्नी से अचानक मिलने उसके कमरे पर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज आई– “मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी”। पति को शक हुआ और उसने तुरंत 112 पुलिस को बुला लिया। जब दरवाजा खुला तो जो नज़ारा सामने था, उसने सबको सन्न कर दिया – कमरे में पत्नी अपने ही सहकर्मी कांस्टेबल संग आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी।
पति का गुस्सा फूटा
रंगे हाथों पकड़ने के बाद पति आपा खो बैठा और पत्नी के प्रेमी कांस्टेबल पर लात-घूंसे बरसा दिए। मामला इतना गर्मा गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और आरोपी प्रेमी को थाने ले जाया गया।
पति की आपबीती
पीड़ित कांस्टेबल का कहना है – “मेरी शादी 6 फरवरी 2023 को बलिया की युवती से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद पत्नी अपनी ड्यूटी पर लौट गई। मुझे शक तक नहीं था कि वो किसी और से रिश्ता बना चुकी है। आज जब मैंने खुद देख लिया तो अब बस एक ही ख्वाहिश है – मुझे उससे तलाक चाहिए।”
पुलिस विभाग में हड़कंप
घटना सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। महिला कांस्टेबल कसया थाने में तैनात है, जबकि उसका प्रेमी सेवरही थाने पर और पति खुद पुलिस लाइन में कार्यरत है। फिलहाल मामला जांच के अधीन है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। लोग तंज कस रहे हैं – “जब पुलिस ही धोखा खाने लगे तो आम जनता किस पर भरोसा करे?”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!