पतंजलि की सोनपापड़ी लैब टेस्ट में फेल, तीन अफसर को जेल
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्त रुख अख्तियार करने और बुरी तरह से फटकारने के बाद में बाबा रामदेव के द्वारा शुरू की गई कंपनी पतंजलि की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बताते चलें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा सोनपापड़ी के परीक्षण में फेल होने के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक समेत सहित तीन लोगों को छह महीने की जेल की सजा सुनाते हुए तीनों के ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया है।
अगर आप भी पतंजलि की सोनपापड़ी को खरीदते हैं और ये सोचते हैं कि वह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है तो यह आपका भ्रम है क्योंकि न्यायालय में विधिवत सुनवाई के बाद यह साबित हो चुका है कि पतंजलि की सोनपापड़ी में जो उत्पाद मिलाए गए हैं वह काफी घटिया है, इसलिए कोशिश कीजिए कि आप इसे ना ही खरीदें और अपने परिवार तथा बच्चों को इसे ना खिलाएं क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान भी पहुँच सकते हैं।
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2019 को एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा पिथौरागढ़ के बेरीनाग की मेन मार्केट में लीलाधर पाठक की दुकानपर छापा मारा गया, जहाँ पतंजलि नवरत्न इलायची सोनपापड़ी के बारे में नमूने लिए गए और उनकी क्वालिटी पर भी संदेह व्यक्त किया गया। इसके बाद राम नगर के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ ही पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भी नोटिस जारी किए गए।
जिसके उपरांत उत्तराखंड के ही रुद्रपुर उधम सिंहनगर में राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। दिसंबर 2020 में राज्य खाद्य विभाग की प्रयोगशाला ने परीक्षण में यह पाया कि मिठाई की घटिया गुणवत्तापूर्ण है। बताते चलें कि इसके बाद व्यवसायी लीलाधर पाठक वितरक अजय जोशी और पतंजलि के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया था।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के मुताबिक सुनाया गया है फैसला
इसी सुनवाई के बाद अदालत के द्वारा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत तीनों को क्रमश छह महीने की कैद और ₹5000 तथा ₹10,000 और ₹25,000 का भारी जुर्माना भी लगाया है। अदालत के द्वारा अपना फैसला खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के मुताबिक सुनाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा यह कहा गया है कि अदालत में पेश किए गए सबूत स्पष्ट रूप से उत्पाद की घटिया गुणवत्ता के बारे में इंगित करते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!