महिला कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत पर आतिशबाजियां चलाकर कर जश्न मनाया ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने पटाखे फोड़कर मनाई खुशी ।
खबरी प्रशाद डेस्क रिपोर्ट
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किस तरीके से दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया लोकतंत्र को बचाने में जितना काम सुप्रीम कोर्ट ने किया मैं कहती हूं देश का हर नागरिक उसके लिए उनका बहुत शुकराना कर रहा है किस प्रकार से बीजेपी का जुट का मुखौटा आज उतर गया और सच्चाई सामने आई की सत्ता के लॉबी यह लोग कहां तक नीचे गिर सकते हैं आज असल में माना जाए तो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के बेंच ने जो जजमेंट दी है उसके हिसाब से आज चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन का मेयर बन गया और यह भी सिद्ध हो गया 19 तारिक को अनिल मशीन ने कबूल किया है कि हां उसने यह काम गलत मंशा के साथ किया और वोटो को जिस तरीके से उसने खराब की व्हाइट डिक्लेयर किया आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी के ऊपर अपनी मोहन लगाते हुए कहा कि यह जो फोटो थी यह सारी इंडिया गठबंधन के मेयर को गई हुई थी जो उन्होंने इनवेलिड की इं इंडिया गठबंधन के मेयर बन चुका है। जो चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन के कुलदीप टीटी जो मेयर के कैंडिडेट थे और इसी के साथ-साथ यह भी कहना चाहूंगी की सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मासी को शो कॉज नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है अनिल मसीह का शौक और नोटिस इस तरीके का है जिस तरीके से वह यह सोचते थे कि शायद आज उनके साथ पूरी बीजेपी खड़ी होगी लेकिन नहीं आज वह कुलप्रीत पाए गए और मैं तो यह भी कहना चाहूंगी कि ऐसे व्यक्ति के ऊपर देशद्रोह का पर्चा दर्ज होना चाहिए और सारी जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी पूरे देश के लोगों को बधाई देना चाहूंगी जिन लोगों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी थी और यह कहा था कि अगर लोकतंत्र जिंदा है तो वह सुप्रीम कोर्ट के बेंच के फैसले के ऊपर पता चलेगा और यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कर दिखाया बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं सुप्रीम कोर्ट का जिन्होंने तानाशाही सरकार को के दिया और लोकतंत्र के ऊपर जीत हासिल करके हम सब लोगों को भारतीय होने का एक गौरव अनुभव करवाया। इस जश्न में ज्योति हंस, ममता राय, नीता, और महिला कांग्रेस की महिलाएं मौजूद थे और कांग्रेस के नेता फूलचंद कल्याण, ओम प्रकाश सनी, अनिल उनका साथ सेक्टर 25 के निवासी मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!