साईं उत्सव के लिए तैयार पंचकूला, डेढ़ लाख लोगों की व्यवस्था की
शहर को शानदार लाइटों से सजाया गया
1 जनवरी 2024 को सेक्टर 5 परेड ग्राउंड के पीछे होगा बाबा का गुणगान
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बाबा का करेंगे गुणगान
नववर्ष 2025 के पहले दिन विशाल साईं उत्सव के चलते पंचकूला को धर्मनगरी की तरह देखने का मौका पहली बार मिलने वाला है। हाउसिंग बोर्ड चौक से लेकर सेक्टर 5 पंचकूला की झंडे एवं लाइटिंग सभी देखते ही बन रही है। पंचकूला के लिए बनाए गए स्वागत गेट को सजाया जाएगा। यह आयोजन शिरडी साईं सेवा समाज रजिस्टर्ड पंचकूला की ओर से किया जा रहा है। प्रबंधक अनिल थापर ने बताया कि 25 दिसंबर से जनता के लिए मनमोहक झांकियां शुरु कर दी गई थी। भगवान शिव की जटाओं से गंगा निकलती, श्री कृष्ण का गोपियों संग अटखेलियां, श्री साईं बाबा का शानदार दरबार एवं अन्य झांकियां पहली बार देखने को मिल रही है। आज साईं की पाठशाला के स्लम बच्चों द्वारा 3 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 31 दिसंबर को लाइव बैंड होगा। 1 जनवरी 2025 को बालीवुड के गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। अनिल थापर ने बताया कि पिछले 18 वर्ष से 1 जनवरी को साईं उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की है, कार्टून कैरेक्टर्स के साथ अपनी फोटो करवा रहे हैं। अलग-अलग प्रकार की झांकियां सभी का आकर्षण बनी हुई हैं। अधिक मनोरंजक एवं धार्मिक गतिविधियां लोगों को देखने की मिल रही है। झांकियां इलेक्ट्रानिक हैं। जापान की तर्ज पर कुछ डिवाइस मंगवाए गए हैं, म्यूजिकल लाइट लगाई है। सुरक्षा के लिए पुलिस के अतिरिक्त निजी सुरक्षा कर्मी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अनिल थापर ने बताया कि इस आयोजन में लगभग एक लाख लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी इसमें लोगों के लिए देश के टाप कैटरिंग की ओर से अलग-अलग खाने के व्यंजन बनाए जाएंगे। विशेष तौर से दाल मखनी, तंदूरी रोटी, फ्रेश फल, आलू पूरी, कड़े चावल, नूडल्स, दही भल्ले, टिक्की, चाट इत्यादि की व्यवस्था होगी। वृंदावन और मथुरा से विशेष तौर पर डेकोरेशन के लिए लोग आए हैं। शानदार आतिशबाजी की जाएगी। बालीवुड के जाने-माने कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक गीता का ज्ञान भी लोगों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में कई आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञों के पहुंचने की संभावना है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!