राहुल खटाखट आए, फटाफट गए
संविधान सम्मान सम्मेलन को किया संबोधित ,पर उम्मीदवार की उम्मीदें धराशाई
बाद में ट्रक पर चढ़कर दिया इंटरव्यू , वीडियो वायरल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक बुधवार 23 मई को पंचकूला में संविधान सम्मान समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे । परंतु लोकसभा चुनाव के बीच में पहुंचे राहुल गांधी ने पंचकूला में ना तो कोई रैली की ना ही रोड शो किया । जबकि 25 मई को ही हरियाणा में मतदान होना है । राहुल गांधी खटाखट आए भाषण दिया और फटाफट चले गए । पर जाने के पहले उन्होंने ट्रक की सवारी की , और वही पर इंटरव्यू भी दिया । राहुल के पंचकूला में , ना कोई रैली ना ही रोड शो करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी दिखाई पड़ी । कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि भले राहुल गांधी स्टार प्रचारक हो हमारे शहर में आए हो पर हमें उनका फायदा क्या जब उन्होंने ना रैली की ना कोई रोड शो किया।
किस कार्यक्रम में आए थे राहुल गांधी और क्या बोले
बुधवार को पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे । इस दौरान राहुल गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य के बारे में अपने विचार साझा किए।
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि आज देश की 90% आबादी को भागीदारी नहीं मिल रही है। उन्होंने सवाल उठाया, यह कैसा भारत हम बना रहे हैं ? राहुल गांधी ने वर्तमान स्थिति की तुलना राजा-महाराजाओं के समय से की, जब सत्ता का दारोमदार केवल एक या दो लोगों के हाथ में होता था। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी ऐसे लोगों से लड़ाई लड़ी थी।
उन्होंने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यह मानते हैं कि उन्होंने अपनी लड़ाई जीत ली है, लेकिन असल में वे लड़ाई हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे देश को जितना पीछे ले जाएंगे, हम उससे कई गुना आगे ले जाने का काम करेंगे।
कराई जाएगी जातीय जनगणना
उन्होंने कहा कि आज देश की 90% आबादी कहती है कि भागीदारी के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। राहुल गांधी ने संविधान में लिखी सभी वर्गों की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, आर्थिक क्षेत्र और न्यायपालिका में सभी को भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया, कांग्रेस की सरकार आते ही देश में जातीय जनगणना करवाई जाएगी। जिससे OBC, दलित, ST और गरीब सामान्य वर्ग की वास्तविक संख्या का पता चलेगा।
राहुल गांधी ने जोर देते हुए कहा कि देश का पैसा दलित, पिछड़ा और गरीब वर्ग के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश की प्रगति की वास्तविकता का पता चलेगा। आज देश का 40% धन मात्र एक प्रतिशत आबादी के पास है, यह कौन सी तरक्की हो रही है?
राहुल गांधी ने कहा कि, भाजपा सरकार में दलितों और पिछड़ों को इज्जत मिलने की बात कही जाती है, लेकिन कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीबों और पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी मिलेगी और भागीदारी मिलते ही इज्जत भी अपने आप मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा संविधान को बदलने की बात करती है, जबकि संविधान के मूल सिद्धांत गुरु नानक देव, ज्योतिबा फुले, भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों द्वारा दिए गए हैं।
संविधान को बचाने की लड़ाई हजारों साल पुरानी
संविधान को बचाने की लड़ाई हजारों साल पुरानी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि मेरा काम दलितों की भावनाओं और दर्द को समझकर उनके साथ मिलकर लड़ाई लड़ने का है। हम एक इंटरेस्टिंग समय की शुरुआत कर रहे हैं। यह बीजेपी के अंत की शुरुआत है। हमारा काम अगले 10-20 साल के लिए भारत के ऐसे विजन को तैयार करना है, जिसमें 90% वर्गों को भागीदारी मिले।
खटाखट आए और फटाफट चले भी गए
राहुल गांधी पंचकुला में खटाखट आए , और फटाफट चले गए ।अलबत्ता जाते जाते उन्होंने ट्रक की सवारी भी कुछ दूर तक की ।उसी में इंटरव्यू भी दिया, और कह सकते है कि बिना इजाजत लिए भाजपा की नाक के नीचे छोटा सा अघोषित रोड शो करके फटाफट निकल गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!