पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डीसीपी हिमाद्रि कौशिक दे रहीं जानकारी
साइबर ठगी का खुलासा मास्टर माइंड आईटी एक्सपर्ट सहित 2 काबू
9.68 करोड रुपये की साइबर ठगी में साइबर पुलिस टीम को कामयाबी हासिल
पचंकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के नेतृत्व में डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें 9.68 करोड रुपये की साइबर ठगी के मामलें में साइबर अपराधियो को खुलासा करते हुए 2 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया गया है । डीसीपी नें बताया कि एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में साइबर पुलिस थाना एसएचओ ललित कुमार व उसकी टीम 9.68 करोड रुपये की ठगी के मामलें में साइबर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिसमें आरोपी मास्टर मांइड जतिन जिन्दल (आईटी एक्सपर्ट) पुत्र कौशल जिन्दल वासी गरेवाल एवेन्यू पटियाला सहित उसके अन्य साथी मुस्ताक मौहम्मद पुत्र राशिद मौहम्द वासी गांव गनौर पटियाला को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति ललित सिंगला वासी सेक्टर 07 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी ज्वेर्लस की दुकान मनीमाजरा में है । शिकायत में बताया कि एक दिन उसके पास व्टसअप ग्रुप में जुडनें हेतु एक लिंक प्राप्त हुआ जिस ग्रुप का नाम EG Primary Group X2 था जिस ग्रुप के मे जुडनें के बाद पता चला कि इसमें शेयर मार्किट से सबंधित मैसेज प्राप्त हो रहे है । जिस ग्रुप के एडमिन के कहनें पर एक इंटरनेशनल नंबर पर जेम्स नाम के व्यकित से बातचीत हुई । जिसनें पीडित व्यक्ति के कागजात लेकर एक ट्रैडिंग खाता खोला गया । उसके बाद उस खाते के माध्यम से ट्रैंडिग करनें हेतु पीडित व्यक्ति से पहले लालच देकर पहले 38 लाख रुपये, फिर 8.50 लाख रुपये ट्रांसफर , 38 लाख रुपये, 10 लाख रुपये, 77.18 लाख रुपये करते करते करीब 18 ट्राक्जक्शनों में 9.68 करोड रुपये ट्रांसफर करवाये गये । साइबर अपराधियो नें पीडित व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर करवाकर उस पैसे को दोगुनी दिखाकर ठगी को अन्जाम देते है इसके बाद जब शिकायतकर्ता नें जमा की गई राशि को वापिस करनें बारे कहा तो उन्होनें 10 प्रतिशत टैक्स जमा करवानें बारे कहा गया उसके बाद फिर कोरियर के माध्यम एप्पल फोन भेजनें का लालच देनें लगे उसके बाद जब पीडित व्यक्ति नें अपनें तौर पर www.viyakae.com नामक वेबसाइट को चेक करवाया गया जो वेबसाइट फर्जी पाई गई । जिस बारे पीडित व्यक्ति नें साइबर थाना सेक्टर 12 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 406,420,467,468,471,120-B के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस साइबर ठगी मामलें में इन्सपेक्टर ललित कुमार व उसकी टीम नें डीसीपी हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में वेबसाइट, मोबाइळ नबंर इत्यादि की डिटेल प्राप्त करके जांच करते हुए इस साइबर गिरोह के मास्टर माइंड जतिन जिन्दल (आईटी एक्सपर्ट) पुत्र कौशल जिन्दल वासी गरेवाल एवेन्यू पटियाला सहित अन्य आरोपी मुस्ताक मौहम्मद पुत्र राशिद मौहम्द वासी गांव गनौर पटियाला को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इनमें से जतिन जिन्दल जो कि इस गिरोह का मास्टर माइंड है जिसनें बीएससी आईटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है जो अन्य दुसरे राज्यो के साथ साइबर गिरोह के साथ जुडा हुआ है फर्जी खातो खुलवाकर जिसके नाम पर खाता खुलता था वह वंहा से अपना स्थान छोड देता था । जो अपनी जिम्मेवारी लेकर खाते खुलवा देता था और उनके कमीशन देता था जो जीरकपुर में आफिस खोलने के लिए आया हुआ था । जिस आरोपी को पुलिस नें दबीश लेकर गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा इसके साथ अन्य आरोपी मुस्ताक मौहम्मद पुत्र राशिद मौहम्द को भी गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को आज अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी जिन आरोपियो से पुछताछ करके इस गिरोह के साथ जुडे अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा । इसके अलावा अन्य जुडे बैंक खातो में फ्रीज राशि को बरामद किया जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करनें उपरांत साइबर अपराधियो के खातो में 1.79 करोड रुपये की फ्रीज राशि को जल्द ही पीडित के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा ।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठग अलग अलग तरीके अपनाकर, किसी प्रकार का डर या लालच दिखाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है किसी से डरनें की जरुरत नही है और किसी भी लालच में ना आएं इस बारे किसी प्रकार की कोई घटना या सदिग्ध बारे तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें ।
पंचकूला पुलिस को साइबर फ्रॉड मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक ऐसे साइबर क्राइम क्रिमिनल को पकड़ा गया है जिसने 9.68 करोड रुपए का फ्रॉड पंचकूला के सेक्टर 7 निवासी एक बिजनेसमैन के साथ किया था।
9.68 करोड़ रुपए को साइबर ठगी में आईटी एक्सपर्ट सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, 1.80 करोड़ रुपए साइबर पोर्टल बरामद,
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!