पंचकूला-बलटाना में दोहरी वारदात: पहले डंडों से हमला, फिर अस्पताल में घायलों के दोस्तों पर चाकू से वार
पंचकूला/बलटाना, 24 अगस्त: पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में देर रात गंभीर घटना सामने आई, जहां इलाज के लिए पहुंचे तीन युवकों और उनके दोस्तों पर हमलावरों ने दोबारा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बलटाना फाटक पर किसी विवाद के चलते दर्जनभर युवकों ने विकास, हिमांशु और मिंटू पर डंडों से हमला किया। तीनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए सेक्टर-6 अस्पताल लाया गया।




घटना यहीं नहीं थमी। अस्पताल में जब उनके दोस्त केशव, रवि और विकास हाल-चाल जानने पहुंचे और कैंटीन से खाने-पीने का सामान ले रहे थे, तभी वही हमलावर वहां भी पहुंच गए और उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों घायल हो गए और उनका इलाज भी अस्पताल में जारी है।
फिलहाल अस्पताल में कुल छह युवक उपचाराधीन हैं। मामले की सूचना मिलते ही पंचकूला और बलटाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
वारदात के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!