पंचकूला में अवैध होल्डिंग चेहरा देखकर उतारे जा रहे
अवैध होल्डिंग उतारने में भेदभाव
पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अवैध तौर पर होल्डिंग लग रखे थे । बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब पंचकूला आए थे तो उसको लेकर भाजपा के नेताओं के द्वारा भी तमाम होर्डिंग्स लगाए गए थे तो वहीं कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को लेकर कांग्रेस की तरफ से तमाम होर्डिंग और बैनर शहर के चौक चौराहो पर लगाए गए थे । बीते दिनों एक अखबार में छपी खबर के बाद , पंचकूला नगर निगम एक्टिव हुआ और धड़ाधड़ सड़क के किनारे लगे अवैध बोर्ड हटाए जाने लगे ।
चेहरा देखकर बोर्ड हटाए गए : रंजीता मेहता
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता और हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद महासचिव ने पंचकूला नगर निगम पर आरोप लगाया है कि नगर निगम ने चेहरा देखकर बोर्ड उतारे हैं । दरअसल यह कहते वक्त उनका इशारा यह था कि बीते दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला आए हुए थे तब रंजीता मेहता ने भी उनके सम्मान में कई चौक चौराहों पर बोर्ड लगाए थे । भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं ने भी स्वागत के बोर्ड लगाए थे । परंतु रंजीता मेहता का कहना है कि सिर्फ उनके ही बोर्ड हटा दिए गए हैं अन्य दूसरे बड़े नेताओं के बोर्ड इस तरीके से लगे हुए हैं जिस तरीके से पहले लगे हुए थे तो क्या यह भेदभाव है । या फिर रंजीता मेहता की बढ़ती लोकप्रियता से पंचकूला भाजपा के नेताओं को डर लगने लगा है । रंजीता मेहता का कहना है कि इस मामले में वह नगर निगम की मेयर कुलभूषण गोयल से और नगर निगम कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगी और पूछेंगे की चेहरा देखकर कार्रवाई करेंगे क्या ?
विधानसभा चुनाव नजदीक सभी बड़े नेता टिकट की जूगत में
हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में प्रस्तावित है और सभी बड़े नेता इस समय दिल्ली दरबार की दौड़ लगा रहे हैं । ऐसे में हर नेता चाहता है कि या तो कार्यवाही हो तो सबके साथ एक बराबर हो या फिर ना हो । पंचकूला विधानसभा चुनाव के लिए जहां वर्तमान विधायक ज्ञानचंद गुप्ता दौड़ में है तो उनके साथ-साथ रंजीता मेहता भी विधानसभा टिकट के लिए दिल्ली तक लगातार दौड़ रही है । ऐसे में सिर्फ रंजीता मेहता के बोर्ड नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा उतारा जाना कहीं ना कहीं इस बात का संदेश देता है कि आखिर किसके इशारे पर सिर्फ और सिर्फ रंजीता मेहता के वोट उतारे गए हैं बाकी अन्य नेताओं के नहीं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!