माता मनसा देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, एक की मौत, दर्जनों घायल
दंडवत करते माता मनसा देवी जा रहे एक श्रद्धालु पर कर चालक ने चढ़ाई कर हुई मौके पर ही मौत
पंचकूला। माता मनसा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की महिंद्रा पिकअप रविवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में 35 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 25–30 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दर्जनभर लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई और सेक्टर-32 हॉस्पिटल रेफर किया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालु दंडवत करते हुए जा रहे थे, इसी दौरान एक कार ने वहां मौजूद एक युवक को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु जीरकपुर के प्रभात गांव के रहने वाले हैं और माता मनसा देवी मंदिर से लौट रहे थे। पुराने पंचकूला से आगे मोड़ते वक्त महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।










घायलों की स्थिति
डॉ. मनीदर ने बताया कि घायलों में से तीन—एक अज्ञात व्यक्ति (40 वर्ष), अमित (17 वर्ष) और गौरव (11 वर्ष)—को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। इसके अलावा शाम सुंदर (32), विजय (20), रिशु (12), प्रिंस (18) को सेक्टर-32 हॉस्पिटल रेफर किया गया।
पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल में काजल (20), रेणु देवी (20), कंवर पाल (28), अंकुश (15), निर्दोष कुमार (45), धर्मेंद्र (35), नीतीश (18), रामकृष्ण (24), अमन कुमार (9), दर्शन (11), शिवम (22), ऋतिक सिंह (8), रूम सिंह (38), रेखा सिंह (40), उमेश (50), पिंटू (27), अमृत (15) सहित अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
स्थानीय सहयोग
घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सेठी की एंबुलेंस टीम ने अहम भूमिका निभाई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के उचित इलाज का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!