पंचकूला में हाई प्रोफाइल छेड़छाड़ मामला : डीसीपी से लेकर कई अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे
शनिवार की देर रात सेक्टर 16 पुलिस चौकी में पंचकूला पुलिस के सभी सीनियर आलाधिकारी रहे मौजूद
खबरी प्रशाद क्राइम रिपोर्टर
पंचकूला में एक महिला द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों ने पूरे पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है। मामला तब सुर्खियों में आया जब यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी तमिलनाडु का निवासी है और घटना की प्रकृति अत्यंत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही इस हाई प्रोफाइल केस की सूचना पुलिस को मिली, पूरे पंचकूला पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। डीसीपी क्राइम अमित धैया, डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक, शहर के 4 से 5 डीएसपी, सीआईए और सेक्टर 16 चौकी के एसएचओ रातोंरात मौके पर पहुंच गए। महिला थाना की एसएचओ नेहा संधू स्वयं मामले की निगरानी कर रही हैं।





इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। देर रात तक सेक्टर 16 की चौकी में पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे और जांच की रणनीति पर चर्चा करते रहे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
पुलिस का कहना है कि यह केस ‘हाई सेंसिटिव’ है और सभी साक्ष्य ध्यानपूर्वक इकट्ठा किए जा रहे हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस केस पर शहरवासियों और मीडिया की भी कड़ी नजर बनी हुई है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस केस में, जिसने पुलिस विभाग को इस हद तक सक्रिय कर दिया?
मामले में सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज सस्पेंड
दैनिक भास्कर पंचकूला में छपी खबर के अनुसार इस मामले में सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है । अखबार के अनुसार पूछताछ देर रात तक चलती रही हर्षित बंसल और दोषी अधिकारियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई किए जाने की सूचना मिली है । सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज राजवीर यादव को सस्पेंड कर इस पूरे मामले की जांच में शामिल किया गया है । और वही पुलिस से तमिलनाडु निवासी भी प्रकाश को इस केस से फ्री किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!