दिनदहाड़े हरे पेड़ पर चली कुल्हाड़ी
पंचकूला नगर निगम क्षेत्र का मामला
वैसे तो सरकार पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का अभियान चलाती है पर सरकार की ही नाक तले दिनदहाड़े हरा पेड़ काट दिया जाता है । और अधिकारियों को कानों कान खबर तक नहीं होती । मामला पंचकूला नगर निगम क्षेत्र का है।
पंचकूला सेक्टर 11 में एक हरा आम का पेड़ नगर निगम के टीम द्वारा काट दिया गया । और जिस जगह पर यह पेड़ काटा गया वह जगह नगर निगम के दफ्तर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है । इसी को कहते हैं चिराग तले अंधेरा ।
पंचकूला के सेक्टर 11 के मकान नंबर 996 के बाहर एक हरा आम का पेड़ खड़ा हुआ था पर शायद मकान मालिकों को उस खड़े हरे पेड़ की छांव अच्छी नहीं लग रही होगी इसी वजह से उसे पर आरा चलवा दिया गया वह भी दिनदहाड़े । दिन के उजाले में हरे पेड़ को नगर निगम की टीम के द्वारा काट दिया गया । जब इस संबंध में संवाददाता ने नगर निगम के दफ्तर में जाकर अधिकारियों से जानकारी हासिल करने की कोशिश की तब पता चला नगर निगम के डीएमसी किसी मीटिंग में व्यस्त है और मेयर के दफ्तर में पार्षदों की कोई मीटिंग चल रही है जिसकी वजह से उनसे भी जवाब नहीं मिल पाया ।




सेक्टर 11 की वार्ड पार्षद ओमवती पनिया के आधिकारिक फोन नंबर कटे हुए हरे पेड़ की तस्वीर संवाददाता के द्वारा भेज दी गई है । प्रतिक्रिया का इंतजार है।
हालांकि वार्ड पार्षद ओमवती पनिया के पति सुखबीर पूनिया ने कहा कि हरे पेड़ को काटा जाना पूरी तरीके से गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!