क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पत्रकारों के साथ हुआ अमर्यादित व्यवहार
स्वर्गीय पूर्व सांसद की याद में हुआ था क्रिकेट टूर्नामेंट
क्रिकेट महासंघ के महासचिव अमरजीत माफी मांगे वरना उनकी कवरेज नहीं होगी
पंचकूला ललित यादव
रविवार की देर शाम पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ अत्यंत अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया गया। यह टूर्नामेंट अंबाला के पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इस आयोजन के लिए क्रिकेट महासंघ के महासचिव अमरजीत कुमार द्वारा पत्रकारों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से प्रेस कवरेज हेतु अनुरोध किया गया तथा सभी के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का वादा किया गया था। आपको बता दे यह आयोजन रविवार की देर शाम था जिसमें हरियाणा सरकार के एक मंत्री भी शामिल हुए थे ।
हालांकि, समापन समारोह के उपरांत जब पत्रकारों ने भोजन के विषय में जानकारी चाही, तो अमरजीत कुमार ने अत्यंत असम्मानजनक टिप्पणी करते हुए कहा:
“मेरी शादी में नहीं आए हो, आपको लाइन में लगकर खाना खाना होगा।”
यह बयान न केवल आपत्तिजनक था, बल्कि प्रेस समुदाय के प्रति दुर्भावनापूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
इसके अतिरिक्त, यह भी सामने आया है कि श्री कुमार पूर्व में भी प्रेस कवरेज करवाने के बाद पत्रकारों को लेकर निम्न स्तरीय टिप्पणियां कर चुके हैं, जैसे – “हम खाना और दारू की व्यवस्था करते हैं, जो पत्रकार दारू और नॉनवेज खाना चाहता है, वही खबर को कवर करे।”
इस प्रकार की भाषा और सोच पत्रकारिता जैसे गरिमामयी पेशे के प्रति गहरी असंवेदनशीलता और अपमान का प्रतीक है।
इस अवसर पर एपीआरओ संजय कुमार भी उपस्थित थे, जिनकी यह जिम्मेदारी थी कि वे पत्रकारों के सम्मान और सुविधा का ध्यान रखें, किंतु उन्होंने न तो कोई हस्तक्षेप किया और न ही स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद होने के बावजूद उनकी निष्क्रियता भी दुर्भाग्यपूर्ण है।
जब यह मामला स्व. रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे अत्यंत खेदजनक बताया। स्वर्गीय कटारिया जी के पुत्र एवं वर्तमान में पंचकूला के एसडीएम ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की। और अनौपचारिक तौर पर पत्रकारों से माफी मांगी ।
यह सम्पूर्ण घटना प्रेस की स्वतंत्रता, गरिमा और कार्य-संस्कृति पर सीधा प्रहार है।
पत्रकार समुदाय की ओर से निम्नलिखित मांगें की जाती हैं:
- अपने आप को क्रिकेट संघ का महासचिव बताने वाले अमरजीत कुमार पत्रकारों से सार्वजनिक माफी मांगें। जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे तब तक पत्रकार उनके किसी भी कार्यक्रम की कवरेज नहीं करेंगे ।
- भविष्य में किसी भी आयोजन में पत्रकारों के लिए समुचित सम्मान, व्यवस्था और गरिमामय व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
3 डीपीआरओ ऑफिस की भी जिम्मेदारी बनती है कि जब पत्रकारों को बुलाते हैं तो पत्रकारों के सम्मान का ख्याल रखें ।
क्रिकेट महासंघ के महासचिव अमरजीत को यह समझना चाहिए कि पत्रकार आपके बुलावे पर आए थे । ना कि अपने आप आए थे । किसी भी जगह पर जब पत्रकार को बुलाया जाता तो पत्रकार मेहमान होता है । वह आपकी कही हुई बातों को सारी दुनिया तक पहुंचता है । जिस तरह का व्यवहार अपने रविवार की देर शाम पत्रकारों के साथ किया तो उसे भी सारी दुनिया को जानना बहुत जरूरी है इसलिए यह खबर अखबार में छापी जा रही है ।
पत्रकार समाज इस घटना की तीव्र निंदा करता है और प्रशासन से अपेक्षा करता है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और पत्रकारों को उनके कार्य में पूर्ण सहयोग और सम्मान प्रदान किया जाए।
अमरजीत ने इस पूरे मामले को लेकर क्या कहा
इस पूरी घटना को लेकर जब खबरी प्रशाद अखबार ने क्रिकेट महासंघ के महासचिव कहे जाने वाले अमरजीत से सोमवार को देर शाम उनके फोन पर बात की तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा की ऐसी कोई बात नहीं हुई थी पर फिर भी अगर किसी को मेरा व्यवहार बुरा लगा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!