रात के अंधेरे में पंचकूला में जोरों शोरों पर संदीप सोही पार्षद वार्ड 18
डीसीपी हिमाद्री कौशिक को शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं अब
पंचकूला में अवैध तरीके से सेक्टर 26 हर्बल पार्क के आसपास रात के अंधेरे में माइनिंग की जा रही है । इस बात की जानकारी वार्ड 18 के पार्षद संदीप सही ने सोशल मीडिया पर साझा की है सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और एक वीडियो साझा करते हुए संदीप सोही ने लिखा
“सेक्टर 26 मे हर्बल पार्क के पीछे रात के समय अवैध तरिके से माइनिंग चल रही है । रात के समय 2 jcb व लगभग 20 गाड़ियों द्वारा माइनिंग की जा रही है. पंचकुला सेक्टर 26 से माइनिंग करके पंजाब से गाड़ियां निकाली जा रही है.लगभग 30-40 की चोरी रोज की जा रही. पार्षद संदीप सोही द्वारा dcp पंचकुला को 2-7-24 को लिखित मैं शिकायत दी गयी थी, परन्तु कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई.” पार्षद संदीप सोही द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया
वैसे तो सरकार का दावा है कि पंचकूला में किसी प्रकार की कोई माइनिंग नहीं हो रही है । फिर भी अगर किसी व्यक्ति के पास कोई सूचना माइनिंग से संबंधित है तो उसे प्रशासन तक पहुंचाया जाए पर संदीप सोही के अनुसार 2 जुलाई को डीसीपी को पत्र देने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं की गई है ।
#panchkulanews #miningmafia #herbalparksec26 #ghaghharriver
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!