जब पंचकूला में हिमाचल पुलिस ने किया हुड दबंग दबंग दबंग,तो दर्शकों के सामने खाकी में थे रियल हीरो
मेरा रंग दे बसंती चोला,वंदे मातरम और देश भक्ति के गीतों से सुरमय हुआ दादा लख्मी चंद सभागार
हिमाचल पुलिस का हुनर देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक,खूब गड़गड़ाई तालियां
खबरी प्रशाद सिटी रिपोर्टर
पंचकूला फरवरी 24: ये गुलिस्तां हमें जान से प्यारा है..संदेशे आते हैं…मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे…वंदे मातरम और देश भक्ति के गीतों से सुरमय हुआ दादा लख्मी चंद सभागार। यहां हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी आफ द पाइन ने पांचवें फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शाम को देश भक्ति के गीतों के साथ सुर संगम में डुबो दिया।देश-दुनिया में अपने गीत संगीत से हिमाचल पुलिस के इस बैंड की धूम है और इस बैंड ने पंचकूला के रेड बिशप कांप्लेक्स में चल रहे तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल को रंगारंग बनाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा.मनमोहन वैद्य,उद्योगपति पवन जिंदल,नरेंद्र ठाकुर,विजय कुमार,भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो.बीके कुठियाला,आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। खचाखच भरे सभागार में संगीत प्रेमी वंस मोर की डिमांड करते दिखे। गीत संगीत का यहां एेसा कारवां चला कि भारतीय सिनेमा की सुप्रसिद्ध गीतों पर दर्शक जमकर थिरके। हर कोई इस माहौल का आनंद लेने के साथ साथ अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने को लेकर लालायित दिखा। जिला सिरमौर के विजय कुमार व मनमोहन शर्मा और हिमाचल पुलिस की 15 सदस्यीय टीम की प्रतिभा देख हर कोई मंत्र मुग्ध था। उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस बैंड के कप्तान विजय कुमार व मनमोहन शर्मा कलर्स टीवी के रियल्टी शो ‘हुनरबाज’ में धमाकेदार एंट्री से सुर्खियों में आए थे। उसके बाद इनका पुलिस बैंड ‘हारमनी आफ द पाइन्स’लगातार अनेक मंचों पर धूम मचा चुका है।मंच पर जब इस टीम ने खाकी पहन हुड दबंग दबंग किया तो दर्शकों के सामने थे रीयल हीरो।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!