भाजपा पर मेहरबान पंचकूला प्रशासन जबकि लग चुकी है चुनाव आचार संहिता
नगर निगम पंचकूला क्षेत्र में आचार संहिता की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां
माननीय विधानसभा स्पीकर पर मेहरबान नगर निगम पंचकूला
बाकी नेताओं के बोर्ड तो उतार दिए पर जहां दिखाई पड़ी ज्ञानचंद गुप्ता की तस्वीर उस पर बरपा रहम?
चुनाव आचार संहिता लागू हुए 17 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पंचकूला जिला प्रशासन इसे लागू करने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जहां अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के बोर्ड चौक-चौराहों से हटा दिए गए हैं, वहीं पंचकूला से विधायक और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की तस्वीरों वाले बोर्ड अभी भी खुलेआम नजर आ रहे हैं।
सेक्टर 20, रैली चौक, सेक्टर 11, सेक्टर 16, शालीमार चौक और रोड के बीचों-बीच डिवाइडर पर लगे बोर्ड्स पर पंचकूला से विधायक और हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा के नेताओं की तस्वीरें नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ जगहों पर कांग्रेस के भी बोर्ड दिखाई दे रहे हैं, जिससे प्रशासन ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उन्होंने कांग्रेस के भी बोर्ड नहीं हटाए हैं।
14 और 15 अगस्त को लगभग हर चौक-चौराहे पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं के शुभकामनाओं के बोर्ड लगे हुए थे। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अधिकांश नेताओं के बोर्ड हटा दिए गए, परंतु भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड अभी भी बरकरार हैं, जो पंचकूला प्रशासन की पक्षपातपूर्ण नीति की ओर इशारा करते हैं।
कहते हैं कैमरा झूठ नहीं बोलता और खबरी प्रशाद के कैमरे ने इस पक्षपात को पकड़ा, जहां भाजपा के बोर्ड अभी भी नजर आ रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी पंचकूला जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रति मेहरबान है।
पंचकूला प्रशासन मेहरबान भाजपा पर
चौक-चौराहों पर भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बंसल ने खबरी प्रशाद अखबार से कहा कि पंचकूला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस के बोर्ड हटाए गए, तो भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड क्यों नहीं हटाए गए? मैं इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करूंगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!