बरवाला व क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने मचाया कहर, लोगों के घरों व दुकानों में घुसा बरसाती पानी
बरवाला कस्बे व क्षेत्र में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कहर से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों की कमी व प्रशासन की लापरवाही के चलते बरसात का पानी लोगों के घरों , दुकान ओं व अन्य प्रतिष्ठानों में भर गया। जिससे उनके घरों दुकानों आदि में रखा सामान बारिश के पानी की भेंट चढ़कर पूरी तरह से खराब हो गया।
खबरी प्रसाद बरवाला गुरदीप सिंह
बरवाला में कहां-कहां झेलनी पड़ी लोगों को बरसात के मार।
कस्बा बरवाला में बाईपास सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों व घरों, ट्रैक्टर मार्केट व उसके आसपास की मार्केट व उसके आसपास दुकानो व घरों, बरवाला डेराबस्सी मार्ग पर स्थित दुकानों व घरों, कारण कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, कच्चा बाजार कॉलोनी, एचएमटी कॉलोनी, न्यू दुर्गा कॉलोनी, बीडीपीओ ऑफिस गली, पोस्ट ऑफिस गली, सहित कई अन्य स्थानों पर बरसाती पानी की निकासी उचित प्रबंध नि होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीड़ित दुकानदार चमन लाल बंसल, यशपाल, यश सिंगला, देशबंधु, डॉ पवन गुप्ता, सुनील गर्ग, भूपेश बंसल, देवेंद्र आदि ने बताया कि ट्रैक्टर मार्केट के नजदीक सिंचाई विभाग की ओर से बरसाती पानी की निकासी के जो पुलिया लगाई हुई है उससे पूरी तरह से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पा रही। और थोड़ी सी बरसात होने पर ही बरसात का पानी उनके घरों व दुकानों में घुस जाता है। उन्होंने बताया कि बरसात के इस मौसम में चौथी बार उनके घरों में दुकानों में 4 से 5 फीट तक बरसाती पानी घुसा है जिससे उनके घरों व दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान पानी भरने से पूरी तरह से खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व ग्राम पंचायत से निकासी के उचित प्रबंधों की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन किसी ने भी आज तक समस्या का समाधान करना उचित नहीं समझा। जिसको लेकर उनमें स्थानीय प्रशासन के प्रति काफी रोष देखने को मिला।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित गांव रिहौड़ में भी बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध न होने के कारण आज बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों में बरसाती पानी घुसने व निकासी के प्रबंध न होने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी मंगवा कर अंडरपास के रास्ते के नजदीक से खुदाई करवा कर खुद बरसात के पानी को निकालना पड़ा। लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सहायता के लिए नहीं पहुंचा।
इसके अलावा बरवाला डेरा बस्सी मार्ग पर स्थित ढेहा बस्ती की झूंगीयों व आसपास लगते लोगों के घरों व दुकानों में भी कई -कई फुट तक बारिश का पानी भर गया। कस्बा वासी वकील सिंह, चरणी, नीटू, आदि लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए पुलिया ही नहीं लगाई गई। जिसके कारण आए बरसात के सीजन में लोगों को बरसाती पानी की मार झेल पड़ रही है। निकासी के उचित प्रबंध ना होने के कारण बरसाती पानी सड़कों के ऊपर से गुजरने से कई जगह सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पूरा दिन यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।
उधर मौली पुलिस चौकी के नजदीक फ्लाईओवर के पास निकासी के प्रबंध ना होने के कारण बरसाती पानी फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से होते हुए मौली पुलिस चौकी में घुस गया। ऐसे में मौली पुलिस चौकी भी पूरी तरह से पानी में डूबती दिखाई दी। और फ्लाईओवर के नीचे से कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। इसके अलावा कई जगह सड़कों पर बरसाती पानी भर जाने के कारण वाहनों में भी बरसात का पानी भर गया जो बीच में ही बंद हो गए। और उन्हें भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
टांगरी नदी में भी पानी का आया तेज बहाव
पहाड़ों में हुई मूसलाधार बारिश से टांगरी नदी में भी आज पानी के तेज बहाव ने पंचकूला यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित रिहौड़ गांव के नजदीक नदी पुल के साथ लगाए गए बांध को भी नदी के पानी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। और बांध टूटने की खबर लगते ही पंचकूला एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीआरओ कुलदीप चौहान, डीडीपीओ विशाल पाराशर, बीडीपीओ रायपुर रानी, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग आदि कई विभागों के अधिकारियों ने मौके पर बांध व जल भराव वाले स्थानों पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया।
भारी बरसात से फसलों को भी पहुंचा नुकसान
क्षेत्र के किसान रामकुमार, वीरेंद्र सिंह, गुरजंट सिंह, श्रीपाल, सुरजीत सिंह आदि ने बताया कि भारी बरसात से उनके खेतों में खड़ी धान व मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।


बरवाला में घरों , दुकानो व सड़कों पर भरा बरसाती पानी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!