अश्लीलता दिखाने वाले 18 OTT बंद
सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया बंद, दिख रहे थे अश्लील कंटेंट
सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुद्दे पर लिया एक बड़ा फैसला। 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है और उन्हें बंद करने का निर्णय लिया है।
आजकल के युवाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी ओवर द टॉप प्लेटफार्म का प्रयोग ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए किया जाता है। ओटीटी की शुरुआत अमेरिका से हुई थी और धीरे-धीरे करके भारत में इसकी लोकप्रियता बढ़ती रही। ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी पसंदीदा फिल्म किसी भी समय अपने मोबाइल से देख सकता है।
आखिर क्यों किया गया ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक
सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि वहां पर अश्लील कंटेंट दिखाई जा रहा था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी लंबे समय से ओडी प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी देते आ रहे थे कि वह अपने प्लेटफार्म पर बदलाव लाए। प्लेटफार्म के कंटेंट के जरिए अश्लीलता फैलाना बंद करें। काफी समय से सरकार इन्हें चेतावनी दे रही है पर कंटेंट में बदलाव न देखकर सरकार ने यह फैसला लिया है। पूरे देश भर में 10 ऐप, ओटीटी प्लेटफॉर्म , 19 वेबसाइट को सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार ने कहा कि यह महिलाओं को लेकर अपमानजनिक और अश्लील कंटेंट अपने प्लेटफार्म पर दिखाया करते थे।
इन ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए 18 साल से ठीक कम उम्र के बच्चे भी असली कंटेंट देखा करते थे और उसे कंटेंट से प्रभावित होते थे।
आखिर किन-किन प्लेटफार्म को किया गया बंद
ड्रीम्स फिल्म , वूवी, येसमा , अनकट , अड्डा ट्री फ्लैक्स, एक्स प्राइम , नियोन एक्स वीआईपी, बेशरम, हंटर्स, रैबिट , एक्स्ट्रामुड, न्यूफ्लिक्स, मूड एक्स, मोजफ्लिक्स, हॉटशॉट, वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले को सरकार ने बंद लिया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!