महाविद्यालय में करियर दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
गुरदीप सिंह : राजकीय महाविद्यालय बरवाला में आज प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिवाच के कुशल निर्देशन में करियर दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनीक शिक्षा समिति पंचकूला से आए संसाधन व्यक्ति दीपक ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर अवसरों, रोजगार संभावनाओं तथा भविष्य की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को केवल शैक्षिक दक्षता ही नहीं व्यक्तित्व विकास , संवाद कौशल और आत्मविश्वास को भी कार्य निर्माण का महत्वपूर्ण अंग बताया। कार्यक्रम की संचालक रूबी मंगला उनकी टीम के सदस्य डॉ प्रवीण, डॉ रणवीर तथा तथा सीमा आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 77 विद्यार्थियों ने जिन में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्नातक, विज्ञान स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विशेषज्ञ के विचारों का लाभ उठाया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धन और प्रेरणादायी बताया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!