ऑनलाइन शॉपिंग करने का सही तरीका, कंपनियों को कैसे होता है मुनाफा?
प्रेरणा ढिंगरा
तोहार का सीजन शुरू हो चुका है। एक के बाद एक फेस्टिवल लगातार आए जा रहे हैं। ऐसे में हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करने की कोशिश करता है क्योंकि जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है, फिर चाहे वह रक्षाबंधन हो या दिवाली कपड़ों से लेकर मिठाई ऑनलाइन मंगाई जाती है। सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि आमतौर पर भी लोग कोई भी खरीदी घर बैठे करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें आसानी होती हैं और चीज भी सही मिल जाती है। पर क्या आप जानते हैं इसी शॉपिंग की आड़ में आपके साथ स्कैम हो रहा है? अब ऐसे में कैसे करे घर बैठे त्यौहार की शॉपिंग? आज हम इसी के बारे में आपको जानकारी देंगे ताकि आप ठगी से बचे रहे।
जैसा कि आप सब जानते हैं त्यौहार का मौसम सिर्फ दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने का समय नहीं होता बल्कि इसमें कई सारी खरीदी भी की जाती है। नवरात्रि, दिवाली, दशहरा लोगों में एक उत्साह ले आता है और लोग उसी जोश से बाजार में खरीदी करने उतरते हैं और वह अक्सर गलती कर देते हैं। कभी तो जरूरत की चीज ना हो फिर भी उसे खरीद लेते हैं इसे आमतौर पर फिजूल खर्ची भी कह सकते हैं। ऐसे समय में अब ऑनलाइन शॉपिंग यानी घर बैठे खरीदी करना आसान तो नहीं है। यहां हम आपसे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा कर रहे हैं, जो आपकी त्योहारों की शॉपिंग को सरल और बजट-फ्रेंडली बना सकते हैं।
प्रेग्नेंसी के समय सेक्स , करे या नाकरे
#sexinpregnencyperiod #pregnencytime #sextiming
जानिए समझदारी से शॉपिंग करने का तरीका
• त्योहारों के समय में हर एक शॉपिंग साइट पर सेल लगी होती है। महंगी चीज सस्ते दामों में मिलने लगती है। जैसे ही कोई व्यक्ति प्राइस देखता है तो हैरान हो जाता है। सोचता है हजार रुपए की चीज 500 में कैसे मिल रही है वह भी घर बैठे। अब अक्सर यहां लोग गलती कर बैठते हैं। कई बारी होता है कि जो फोटो में दिखता है असल में डिलीवरी के टाइम पैकेट से कुछ और ही निकलता है। ज्यादातर फेक वेबसाइट इस ट्रिक का इस्तेमाल करती है और लोगों को ठगा करती है। हमेशा ध्यान रखे कि अगर कोई सामान ऑनलाइन ऑर्डर करना हो तब ट्रस्टेड वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। किसी लिंक पर जाकर सीधा आर्डर प्लेस न करें।
• घर बैठे आसान शॉपिंग जरूरत से ज्यादा चीजों को मंगवाने का भी एक तरीका बन गया है। अक्सर लोग स्क्रोल करते रहते हैं और जो उन्हें इस्तेमाल नहीं भी करना होता या उनकी जरूरत की चीज नहीं होती बस उसकी खूबसूरती देखकर उसे ऑर्डर कर देते हैं। फिर बाद में फिजूल खर्ची करके परेशान होते हैं। ऐसे लोग उधार पर भी शॉपिंग करना सही समझते हैं। उनके ऊपर लोन तक हो जाता है लेकिन शॉपिंग का कीड़ा खत्म नहीं होता। कई लोग को महीने के आखिरी में परेशानी आने लगती है क्योंकि तब तक पैसे खत्म हो जाते हैं। इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखे कि क्या खरीदना चाहिए। ताकि बाकी आइटम्स देख ऑनलाइन दिल ना बदल जाए।
• कूपन कोड का करें इस्तेमाल ताकि आपके पैसे बचे। कई लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कूपन कोड के बारे में जानकारी नहीं होती। कूपन कोड्स स्मार्ट शॉपर्स का एक महत्वपूर्ण हथियार होते हैं। हालांकि, हर जगह वैध कूपन कोड्स मिलना मुश्किल हो सकता है।
• सेल के पहले ही दिन ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा वैरायटी मिल सके। पहले दिन शॉपिंग करना जितना फायदेमंद हो सकता है उतना आखिरी दिन नहीं होगा, तब तक ज्यादा से ज्यादा समान बिक जाता है और जब तक स्टॉक में आता है तब तक सेल खत्म हो जाती है। इससे आप वह खरीद सकेंगे जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो।
• ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आसपास के बाजार में उसका रेट पूछ ले। कई बार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन से सस्ती चीज हमें बाजार में मिल जाती है। खासकर घर की जरूरत के लिए समान का प्राइस बाहर जाकर पूछे। जैसे कि बर्तन, रसोई के डिब्बों, सजावटी सामान, पूजा की सामग्री आदि पर लोकल दुकानों पर अच्छा सामान मिल जाता है और वो भी किफायती दामों पर।
कंपनियां कैसे करती है त्यौहार के समय कमाई?
ऐसे में सबके मन के अंदर एक सवाल पैदा होता है कि कंपनियां त्यौहार के समय कैसे करती है कमाई? त्योहार के समय अक्सर ई-कॉमर्स कंपनी अपना साल भर का टारगेट पूरा कर लेती है। पर आखिर ऐसा कैसे होता है? इतनी सेल देने के बावजूद भी और इतना बड़ा डिस्काउंट कस्टमर को मिलने से कंपनियों का आखिर नुकसान क्यों नहीं होता? यह सब सवाल सबके मन में आता जरूर होगा। इसका कारण बताया जाए तो सबसे पहले कई कंपनियां सेल आने के एक हफ्ते पहले ही दाम को बढ़ा देती है। ताकि जब सेल आए तो लोगों को लगे की 1000 की चीज 500 में मिल रही है पर असल में ऐसा नहीं होता। उसकी कीमत सेल से पहले भी 500 ही होती है, पर सेल के एक हफ्ते पहले उसको हजार का कर दिया जाता है।
कई बारी तो बड़ी होती है यानी 200 से 300 में भी बढ़िया चीज मिलती है, पर उसे पर टैक्स और डिलीवरी चार्ज लगा दिया जाता है जिससे उसकी कीमत दुगनी हो जाती है। ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर लिमिटेड स्टॉक दिखाकर लोगों में उत्साह पैदा किया जाता है ताकि जल्द से जल्द बिना सोचे समझे लोग उसे खरीद ले। ऐसा करने से कंपनियों की सेल बढ़ती है और उन्हें मुनाफा होता है।
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की शौकीन है तो करिए जरूर पर अपनी जेब का और क्रेडिट कार्ड का जरूर ध्यान रखें कहीं ऐसा ना हो कि सस्ते के चक्कर में जब और क्रेडिट कार्ड का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो जाए और बाद में पछताना पड़े ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!