रोडवेज कर्मचारी रमेश पटौदी की सेवानिवृत्ति पर तोशाम की रोडवेज कार्यशाला में विदाई समारोह हुआ आयोजित
रविवार को हरियाणा राज्य परिवहन तोशाम की कार्यशाला परिसर में हरियाणा रोडवेज की बुकिंग ब्रांच में निरीक्षक के पद पर कार्यरत रमेश पटौदी की सेवानिवृत्ति के मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत हुए रोडवेज कर्मचारी रमेश पटौदी कि सेवानिवृत्ति पर साथी कर्मचारियों ने धूमधाम से मान-सम्मान के साथ उनका विदाई समारोह आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दिलबाग सिंह लांबा ने किया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने रमेश पटौदी की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए उनकी सेवा के लिए सब डिपो तोशाम की तरफ से बधाई दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं रमेश पटौदी के साथी कर्मचारी कुलदीप बेडवाल व रमेश खावा ने रमेश पटौदी की अच्छी सेवा की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर रतन सिंह, विजय, रामकुमार, धर्मवीर पंघाल, राजेश गांधी, विक्रम संडवा, कुलदीप दरियापुर, संजय डाबला, रमेश खावा, राजेश, रामकुमार, दिलबाग सिंह लांबा, मुकेश, जयदेव, वीरेंद्र पूनिया, रमेश सोनी, नरेश टाला, जयमल, मुकेश, जयवीर आदि सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!