कष्ट निवारण समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं का अधिकारी करें शीघ्र समाधान : डॉ. कमल गुप्ता
प्रवीण सिंह वालिया , करनाल 20 दिसंबर : हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधी कुल 15 मामले रखे गए, जिनमें 4 मामले पिछली बैठक से लंबित थे। मंत्री ने कुल मामलो में से 11 मामलो का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा 4 शेष मामलों के समाधान के लिए अधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और उनका समाधान करें।
कष्ट निवारण समिति बैठक के दौरान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सबसे पहले पिछली बैठक से चले आ रहे मामलों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त की। लंबित मामलों में गांव शेरगढ़ टापू निवासी रोशन लाल का मामला सहकारी चीनी मिल करनाल से संबंधित था। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एमडी शुगरमिल करनाल ने बताया कि प्रार्थी के खाते में बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। प्रार्थी अब पूरी तरह संतुष्ट है। इसके अलावा मिल द्वारा दोषी कर्मचारी को निलंबित किया गया और विभागीय जांच जारी है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से अगला मामला शेखपुरा खालसा निवासी आरती पत्नी राकेश कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधी थी। प्रंबधक थाना घरौंडा द्वारा की तफदीस से मुकदमा की घटना में केवल आरोपी नीरज, सुनीता और अजय निवासीगण गांव शेखपुरा खालसा संलिप्त होना पाए गए। इनके विरूद्ध मुकदमा का चालान तैयार करके न्यायालय में दिया गया। मंत्री ने इस मामले को भी फाईल करने के निर्देश दिए।
बैठक में एक अन्य मामला हांसी रोड करनाल निवासी कोमल का पुलिस विभाग से संबंधित था। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुकदमा की तफतीश के दौरान 8 सितंबर 2023 को प्रार्थिया की पुत्री नितिका अपने पति दीपक के साथ हाजिर हुई। जिसने अपनी मर्जी से शादी करने बारे बतलाया। नितिका का कथन धाराधीन 164 दंड प्रक्रिया संहिता मान्य न्यायलय के सम्मुख अंकित करवाया गया जिसके कथन अनुसार मुकदमा में सज्ञेंय अपराध का घटित होना नहीं पाया जाने पर थाना प्रबंधक शहर करनाल द्वारा मुकदमा को अखराज रिपोर्ट अंकित की जा चुकी है। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से हकीकत नगर निवासी अंजू देवी की शिकायत पशुपालन विभाग से संबंधित थी। इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पशुपालन विभाग के उप निदेशक ने बताया प्रार्थीया ने बयान दिया हैं कि मैंने अपनी गाय के टेस्ट उचानी से करवा कर उन्हीं से इसका पूर्ण ईलाज लिखवाया था और मोनू से अपनी गाय को ये टिके उचानी के डाक्टर के हिसाब से ही लगवाए थे। इसके उपरांत मेरी गाय मर गई थी मुझे अब मोनू से कोई गिला शिकवा नहीं है। मेरी द्वारा की गई शिकायत को खारिज करने का कष्ट करें। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में 11 नए मामलों की हुई सुनवाई
कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहला मामला जुंडला गेट निवासी संदीप का नगर निगम से संबंधित था। इस मामले में प्रार्थी कहना है कि उनके घर के आगे मेन डोर के नजदीक बिल्कुल बाहर गली में सीवरेज बना हुआ है, जिसका गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घर में आता है। इसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निगम के अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी के घर के आगे जो मेन हॉल बना हुआ था जिसके शिविर का पानी ऑवरफ्लो नहीं हो रहा था और ना ही किसी के घर में जा रहा था। लेकिन फिर भी विभाग द्वारा शिकायत में वर्णित मेन हॉल को हटवा दिया है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से गांव बजीदा जाटान निवासी निशा का मामला उनके गांव में दहा गांव में जाने वाली सडक़ पर रियासी आबादी के पास राजबीर द्वारा कानून व नियमों का उलघन करते हुए एक शराब का ठेका खोला गया है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि गांव बजिदा जाटान का ठेका जोन नम्बर 42 में ही खुला हुआ है। वर्तमान शराब का ठेका इसी स्थान पर पिछले पांच-छह साल वर्षों से खुला हुआ है। उक्त शराब का ठेका आबकारी नीति वर्ष 2023-24 की सभी शर्तें पूर्ण करता है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए और कहा कि शराब के ठेके के पास बत्तमीजी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
अगला मामला गांव रंदौली निवासी सुखराज का उत्तरी हरियाणा बिजली वित्तरण निगम करनाल से संबंधित था। प्रार्थी का कहना था कि गांव रंदौली में डिस्पेंसरी के पास गुरूद्वारा वाली गली के बीच में एक ट्रांसफार्मर लगा है, जिसके कारण बराबर में से ट्रेक्टर-ट्रॉली व अन्य कृषि यंत्र नहीं निकाल सकते और जानमाल का खतरा बना रहता है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि मौका निरीक्षण किया गया प्रार्थी के कहे अनुसार ट्रांसफार्मर को गली के एक तरफ लगा दिया गया। जिससे प्रार्थी पूरी तरह से संतुष्ट है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से गांव औंगद निवासी गुरूज्ञान का मामला जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित था। प्रार्थी का कहना है कि उनके घर तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि गांव के सरपंच के साथ जे.ई. द्वारा स्थल स्थ्ल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी के नल में पानी चलता हुआ पाया गया। लेकिन दबाव कम था। इसके अलावा प्रार्थी ने पाईपलाईन को बदलने की मांग की। इस समस्या को दूर करने के लिए पाईपलाईन को बदलने का कार्य प्रगति पर है और कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। मंत्री ने इस मामले को लंबित रखने के निर्देश दिए और समिति के सदस्य जनक पोपली व जगदेव पाढा को अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में अगला मामला खेड़ीशर्फली निवासी दिलीप सिंह का मामला समाज कल्याण विभाग से संबंधित था। उनका कहना था कि खेडीशर्फली में कई लोग वर्ष 2012 व 2014 से गलत तरीके पेंशन लेकर सरकार को चुना लगा रहे है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बलविन्द्र कौर, दलजीत व बलिन्द्र द्वारा फर्जी तरीके से दिव्यांग व बेसहारा पेंशन बनवाई गई है, जोकि नियम अनुसार गलत पाई गई है। उक्त कार्य में दोषी कर्मचारियों की पहचान करके विभागीय कार्रवाई अमल में लाने हेतू जांच की जा रही है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए और जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसी प्रकार से सदर बाजार निवासी हेमराज का मामला पुलिस विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व अग्रणी जिला प्रबंधक से संबंधित था। प्रार्थी का कहना है कि उसे हुडा द्वारा वर्ष 1997 में प्लाट अलॉट किया गया था। जिस पर उसने अपना मकान बैंक से लोन लेकर बनाया और बैंक का सारा लोन भी चुका दिया। नीरज शर्मा ने किसी बदमाश व्यक्यिों के साथ साज-बाज होकर उसके किराएदार व उसके साथ मारपीट करके उसे मकान से निकाल दिया और मकान पर कब्जा कर लिया और अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि जांच में दोनों पक्षों को शामिल किया गया प्रार्थी ने इस बारे अपना ना ही कोई कथन अंकित करवाया और ना ही कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत किया। जांच में पाया गया कि प्रार्थी ने बैंक का लोन न चुकाने के कारण बैंक द्वारा उक्त प्लाट को निलामी कर दिया। जिसे नीरज शर्मा द्वारा वर्ष 2018 में खरीदा लिया गया। बाद में यह प्लाट वर्ष 2021में कोमिला को बेच दिया गया। अब नीरज ने कोमिला के नाम रजिस्ट्री करवा कर इस कार्यालय में हस्तन्तरित करवा लिया। कार्यालय द्वारा उक्त प्लाट नियमानुसार हस्तान्तरित किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक अपनी जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे। मंत्री ने इस मामले को लंबित रखने के निर्देश दिए और अतिरिक्त उपायुक्त को पुन: जांच सौंपी गई। इसमें समिति के दो सदस्य सिकंदर सलमानी व अमृत लाल जोशी शामिल रहेंगे।
गोंदर गांव निवासी राजपाल की शिकायत है कि गांव गोंदर में करियाना की दुकान चलाता है कि जिसमें आरोपी एक्सपाइयरी डेट का सामान दुकान व घर में छुपा कर रखता है और नाजायज तरीके से भैंसों के दूध निकालने से संबंधित इंजेक्षन लगाता है। इतना ही नहीं आरोपी गलत तरीके से आंगनबाड़ी अपनी पत्नी के जरिए चलाता है। आरोपी की पत्नी आंगनबाड़ी चलाने के लिए क्वालिफाईड नहीं है। आंगनबाड़ी का सामान भी अपने जरिए बेचता है। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एफबीओ को बिना किसी एफएसएसएआई पंजीकरण भोजन का व्यवसाय करना पाया जिसके लिए मौके पर ही नोटिस दिया गया दुकान पर लगभग 30 खद्य पदार्थ उनमें से 4 आईटम एक्पायर पाए गए जिनका सैंपल लैब में भेज दिया गया। शेष अवधि पार सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस मामले पर भी दुकानदार राकेश को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी के स्टाक से कोई खाद्य सामग्र्री नहीं पाई गई। इसके अलावा मौके पर क कोई ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन स्टॉक में नहीं पाया गया। विभाग ऑक्सीटोसिन इन्जेक्षन की अवैध बिक्री को लेकर ध्यान में रखागा। यदि कोई उलघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने इस मामले को को फाईल करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार गांव अमुपुर निवासी प्रकाशो देवी का मामला मनरेगा योजना के तहत सरपंच युद्धवीर राणा व मेट कमल द्वारा 14 दिन मजदूरी करवाई गई। कार्य की मजदूरी राशि में से केवल 2200 रूपये दिए गए बाकि 2798 रूपये देने में आनाकानी कर रहे है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि मेट द्वारा कार्य की पेमाईश के आधार पर मजदूरों की पेमेट का भुगतान किया गया है। किसी भी मजदूर की कोई राशि बकाया नहीं है। मंत्री ने इस मामले को लंबित रखने के निर्देश दिए और एसडीएम करनाल को पुन: जांच करने को कहा। इस जांच में समिति के सदस्य संजय राणा गोंदर व दिलशेर डाचर शामिल रहेेंगे। अगला मामला गंगाटेहड़ी निवासी सुनील कुमार का कृषि विभाग से संबंधित है। प्रार्थी का कहना था कि उसकी 3 एकड़ भूमि में जीरी की फसल कीट नाशक दवाई के कारण खराब हो गई है। विभाग की ओर से दीपक टे्रडिंग कम्पनी दुकान नम्बर 144 न्यू ग्रेन मार्केट असंध के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि जीरी की 3 एकड़ खराब फसल का मुआयना किया गया जिसमें पाया गया कि 3 एकड़ में लगभग 50 प्रतिशत जीरी के पौधे पीले पाए गए। उसके बाद कीटनाशक दवाई का विक्रेता से सेम बैच पैकिंग कीटनाश्क दवाई के नमूने किसान की मौजूदगी में लिए गए जिसे टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया गया। जिसमें एक कीटनाशक का नमूना प्रयोगशाला जांच में उपयोग होने वाले रासायन न होने के कारण कार्यालय को वापिस भेज दिया गया। पुन: निम्रहस्ताक्षरी द्वारा निरीक्षण हेतूू कीटनाशक प्रयोगशाला सेंट्रल लेवल फरीदाबाद भेजा गया है। नमूने की रिपोर्ट अभी लंबित है। रिपोर्ट अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रार्थी को फसल खराबे का मुआवजा मिलना चाहिए। यदि सैंपल सही नहीं पाया जाता तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में अगला मामला गांव कलसोरा निवासी पूजा शर्मा का सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कलसोरा द्वारा बीमा राशि का कलेम नहीं दिए जाने से संबंधित था। इस मामले में अग्रणी जिला प्रबंधक करनाल ने बताया कि एसएचजीबी कलसोरा शाखा द्वारा उसी दिन प्रस्तुत किए गए सभी दस्तावेजों को आर.ओ पानीपत को भेज दिया गया। 16 सितंबर 2022 को आर.ओ पानीपत द्वारा एचओ रोहतक को दस्तावेज जमा करवा दिए। एचओ रोहतक ने बीमा प्रति जमा कराने के लिए पुलिस जांच रिपोर्ट और एफआईआर की प्रति मांगी। दावेदार को दस्तावेज जमा कराने के लिए सूचित किया गया था। एसएचओ इन्द्री ने लिखित ने दिया है कि मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। आरओ द्वारा ये दस्तावेज एचओ रोहतक को भेज दिया गए थे। अभी भी दावा बीमा कम्पनी स्तर पर लंबित है। मंत्री ने इस मामले को लंबित रखने के निर्देश दिए और कहा कि प्रार्थीया को बीमा क्लेम दिलवाने की भरपूर कोशिश करें। इसी प्रकार से घरौंडा शहर वार्ड नम्बर 9 निवासी रविकांत का मामला नगरपालिका से संबंधित था। प्रार्थी का कहना है कि उनके मकान के बराबर में कृष्ण ने सुअर पालन के लिए खाली बाड़ा बनाया हुआ है। उसके साथ लगते उसके मकान की रसोई लगती है। सुअरों का बचा खाना उसकी रसोई के बाहर नाली में डाल देते है। जिसके कारण गंदगी फैलती है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नगरपालिका ने बताया कि सुअर का बाड़ा हटवाने हेतु कार्यालय द्वारा नियमों के तहत नोटिस दिया गया है। नोटिस की पालना न होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद-
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिला परिषद की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कष्ट निवारण समिति के सदस्यों ने मंत्री के समक्ष रखी सार्वजनिक समस्याएं
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक समस्याएं रखी। मंत्री ने सदस्यों को सुझाव दिया कि वे अपनी समस्याओं को लिखित में लेकर आएं ताकि संबंधित अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा जा सके। इन सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश कश्यप, अशोक भंडारी, देशराज कांबोज, प्रवीण लाठर, डॉ. अशोक कुमार, जगदेव पाढा, शिवनाथ कपूर, सुधीर यादव, सतीश गोयल, शमशेर सिंह, ललित ढाबड़ा, अमृत लाल जोशी, दीपक बंसल, सुरेंद्र जैणी, संजीव कुमार तखाना, राजेश सैनी, बीर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसविंद्र सिंह व पवन कल्याण शामिल रहे। बैठक में सदस्य महम सिंह धीमान, बृज मोहन ठक्कर, रोहताश कांबोज, रजनी चुग, सुखदेव कागड़ा, जनक पोपली, कुलदीप शर्मा, संजय राणा गोंदर, सिकंदर सलमानी, दिलशेर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!