भाजपा ने भेजा आतिशी को मानहानि नोटिस , मांगा बीजेपी मे शामिल होने के ऑफर का सबूत
15 दिन के अंदर देना होगा जवाब
ऑफर की बात कहकर फंसी आतिशी
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि नोटिस भेजकर उस आरोप का सबूत मांगा है जिसमें आतिशी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमने दिल्ली सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है। हम उन्हें उनके आरोपों को लेकर भागने नहीं देंगे। इस बार उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि भाजपा ने उन्हें या भाजपा के किस नेता ने उनको अपनी पार्टी में शामिल होने का जो ऑफर दिया था उसका वह सबूत दें।
मंत्री आतिशी द्वारा मंगलवार को दिए गए बयान को भाजपा नेता ने झूठ और बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा है कि हमने कल ( मंगलवार ) शाम तक आतिशी को इस बाबत माफी मांगने का समय दिया था जो अब खत्म हो चुका है। इसलिए उन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है और इसका जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन दिए गए हैं। अगर जवाब नहीं आया तो आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें इसके पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भारतीय जनता पार्टी पर यह आरोप लगा चुके हैं कि उनके नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा में शामिल करने को लेकर 25 करोड रुपए ऑफर दिए गए थे । जिसको लेकर भी भाजपा नेताओं ने केजरीवाल को नोटिस भेज रखा है । यह अलग बात है की खबर लिखे जाने के वक्त केजरीवाल तिहाड़ जेल में दिल्ली शराब घोटाले में बंद है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!