नुहू मेवात ; सीएम रैली को लेकर प्रदेश महामंत्री एवम विधायक मोहन लाल बडौली ने की पत्रकारवार्ता
संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत राजा शहीद हसन खान मेवाती का बलिदान दिवस राज्य स्तरीय समारोह के रूप में बडकली चौक पर शनिवार को मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को रैली स्थल पर पहुंचे मोहनलाल बडोली विधायक एवं प्रदेश महामंत्री ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी सांझा की।
विधायक मोहन लाल बडौली ने कहा कि हमारे देश में किसी भी समाज व क्षेत्र से शहीद रहे हो, उन सभी का मान सम्मान रखा जाएगा। हमारी सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है, उसमें आठवीं के पाठ्यक्रम में शहीद राजा हसन खान मेवाती के बारे में देखने को मिलेगा। विधायक ने कहा कि जहां तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रैली की बात है तो हजारों की संख्या में यहां भीड़ आएगी और बहुत अच्छा आयोजन आपको देखने को मिलेगा।.
राजा शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में बदहाली को लेकर विधायक मोहनलाल बडोली ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी तथा मनोहर लाल जी की पहली सरकार है, जिसमें सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में जो कमी है, उसको भी जल्दी ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक बडोली ने कहा कि बहुत बड़ी सौगात यहां के लोगों को मिलेगी, कई योजनाओं का ऐलान होगा। मुख्यमंत्री के मुखारविंद से यह घोषणाएं होंगी। विधायक बडोली ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आ रहे हैं और बहुत सारी घोषणाएं इस इलाके के लिए की जाएंगी । इस क्षेत्र के विकास के लिए केएमपी तथा दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे मार्गों का निर्माण हुआ है। मेवात जिले के पिछड़ेपन को दूर करने में यह सड़कें काफी अहम भूमिका अदा करेंगी। हमारी सरकार ने नेशनल हाईवे, फोरलेन इत्यादि पर बड़ा काम किया है।
विधायक ने कहा कि जो सलाह के का पिछड़ापन है उसको भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार दूर करेगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी नूंह जिले के लिए 57 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। शनिवार को भी कई बड़ी घोषणाएं की जाएंगी। ऐसे वीर शहीदों की तस्वीर सभी जगह पर लगती हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सोच व नीति है। सभी महापुरुषों का हम सम्मान करते हैं। जहां भी किसी प्रकार की कोई कोताही शहीदों के सम्मान में रही होगी, उसे दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार व सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।15 मार्च 1527 को खानवा के मैदान में राजा शहीद हसन खान मेवाती अपने 12000 घुड़सवारों के साथ राणा सांगा के साथ मिलकर बाबर से युद्ध करते समय शहीद हो गए थे। उनकी याद में 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे।
मेवात का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महापुरुषों का सम्मान करती है। सरकार 2014 के बाद लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जो काम किया है। सभी महापुरुषों की जयंती मनाई जा रही है। सरकारी स्तर पर यह जयंतियां मनाई जा रही हैं। यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है, महापुरुषों का प्रचार प्रसार समिति भी सरकार के द्वारा बनाई गई है। विधायक बडौली बोले कि देश भर के 103 जिलों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां भी मेवाती समाज के लोग रहते हैं। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम यादगार होने जा रहा है, जिसमें अपार जनसमूह मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनने के लिए शनिवार को बडकली चौक पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंच रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!