अयोध्या में NSG केंद्र बनाने की तैयारी, आतंकी हमले से बचने के लिए ब्लॉक हेड कमांडो तैनात
अयोध्या में मोदी सरकार एनएसजी खोलने की तैयारी में है। राम मंदिर की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि अभी इस फैसला के लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है और अंतिम मोहर लगनी बाकी है।
आपको बता दे की अयोध्या के लिए एक बड़ा फैसला लिया जा रहा है। राम मंदिर बनने के बाद राम मंदिर की सुरक्षा के लिए वहां एनएसजी खोला जाएगा। प्रपोजल तैयार करने के बाद गृह मंत्रालय की मोहर लगेगी । इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा किया गया था । इसके बाद से अयोध्या में लाखों लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आतंकी हमले से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ब्लॉक हेड कमांडो अयोध्या में बनने वाले एनएसजी मैं तैनात करे जायेंगे।
अयोध्या में NSG क्यों बनाई जा रही है?
इसका एक कारण है कि अयोध्या में NSG सेंटर खोले जाने से कभी भी आपातकालीन स्थिति में अगर फोर्स की जरूरत पड़ी, तो NSG कम समय में अयोध्या से वाराणसी, गोरखपुर और मथुरा पहुंच जाएगी। यह तीर्थ स्थल है, जहां लोगों का आना-जाना होता रहता है और उनकी सुरक्षा जरूरी है। वहीं ऐसी भी खबर सामने आई है कि वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडों को हटाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ की VIP ड्यूटी को सौंपी जा सकती है।
पहले भी अयोध्या में हुआ है आतंकी हमला
दरअसल अयोध्या में पहले भी आतंकी हमला हो चुका है और उस समय आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए थे। 5 जुलाई 2005 को इस्लामिक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों ने अस्थायी राम मंदिर पर हमला किया था। आंतकी मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर पहुंच गए थे। लेकिन एक-एक करके सारे आतंकी मारे गए, पर इस हमले में तीन सुरक्षा बल घायल भी हुए थे। वही राम मंदिर के निर्माण के बाद यहां भीड़ ज्यादा हो चुकी है।
जानिए एनएसजी क्या है
एनएसजी के गठन का फैसला 1984 में केंद्रीय सरकार द्वारा हुआ था। यह आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए बनाई गई थी। इसे 22 सितंबर, 1986 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली। एनसजी सेंटर में बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटेज टीम, एंटी हाइजैकिंग टीम, क्विक एक्शन टीम, के9 डॉग स्क्वॉड के साथ ही सभी आधुनिक चीज़े मौजूद होती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!