सातवें और अंतिम चरण के चुनाव की नोटिफिकेशन आज होगी जारी
सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन आज सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास जारी हो जाएगी उसके बाद , चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल सहित कई राज्यों में अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू पर पंजाब में अभी तक चार सीट पर भाजपा ने और एक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं किया घोषित।
अंतिम चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है परंतु खबर लिखे जाने के वक्त तक पंजाब की चार सीट , श्री आनंदपुर साहिब , श्री फतेहगढ़ साहिब , फिरोजपुर एवं संगरूर सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। वही कांग्रेस की तरफ से भी फिरोजपुर सीट पर अभी तक कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है । जबकि शिरोमणि अकाली दल एवं आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं ।
चंडीगढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप सिंह राणा आज भरेंगे अपना नामांकन
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरने जा रहे हैं प्रताप सिंह राणा आज अपना नामांकन भरेंगे । मीडिया के लिए जारी एक प्रेस रिलीज मे प्रताप राणा की तरफ से बताया गया है कि चंडीगढ़ के रायपुर कला से उनका नामांकन जुलूस शुरू होकर विकास नगर , मौली जागर , ट्रांसपोर्ट चौक , मध्य मार्ग होते हुए सेक्टर 17 उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा । उन्होंने लोगों से अपील की है कि आजाद प्रत्याशी के तौर पर मुझे समर्थन करें क्योंकि भाजपा और कांग्रेस का शासन तो चंडीगढ़ की जनता पहले भी देख चुकी है । अब चंडीगढ़ को एक नए चेहरे की जरूरत है , जो चंडीगढ़ के लोगों के लिए ईमानदारी से कम करें । इसके पहले प्रताप सिंह राणा की तरफ से अपना चुनावी मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया गया , जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ की निवासियों के लिए 20 गारंटी दिए जाने की घोषणा की है , अगर चंडीगढ़ की जनता उन पर विश्वास करके उनको संसद में भेज देती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!