आइसक्रीम में कटी उंगली के बाद अमूल आइसक्रीम में निकला कानखजूरा
पहले गाजियाबाद और अब नोएडा में मामला
मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने के बाद अब नोएडा में अमूल आइसक्रीम के अंदर कानखजूरा मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-12 की है, जहां दीपा नामक महिला ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम मंगवाई और उसमें का पाया। इस घटना के बाद पीड़िता ने ब्लिंकिट को शिकायत दी, जिसके बाद उन्हें पैसे रिफंड भी कर दिए गए हैं। लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा सेक्टर-12 की निवासी दीपा ने बताया कि उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद की, जिसके बाद उन्होंने ब्लिंकिट के माध्यम से अमूल वनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये में मंगवाई। आइसक्रीम खोलते ही उसमें कानखजूरा दिखाई दिया, जिससे दीपा बहुत घबरा गईं। उन्होंने तुरंत ब्लिंकिट को शिकायत दी, और उन्हें पैसे वापस मिल गए। ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे संपर्क करेंगे, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कीड़े वाली आइसक्रीम
दीपा ने कहा कि ऑनलाइन सामान मंगाना आम हो गया है, लेकिन अगर उनके बच्चे कीड़े वाली आइसक्रीम खा लेते, तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता था। दीपा, जो शुद्ध शाकाहारी हैं, ने कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा आघात लगा है।
क्या करें जब ऑनलाइन मंगाएं कोई सामान
ऑनलाइन सामान मंगाने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि उन्हें किन सावधानियों का पालन करना चाहिए:
- आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर करें: हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही ऑर्डर डालें, ताकि किसी फर्जी वेबसाइट से ठगे जाने से बचा जा सके।
- सामान की जांच करें: पैकिंग खोलते ही जांच करें कि सामान पुराना तो नहीं है और वही सामान है जो आपने ऑर्डर किया था।
- शिकायत करें: अगर सामान अलग या खराब निकलता है, तो तुरंत संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर पर शिकायत करें।
- कंज्यूमर कोर्ट की शरण लें: अगर शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता, तो कंज्यूमर कोर्ट का सहारा लें।
अमूल आइसक्रीम मे कानखजूरा वाली खबर को लेकर हमने अमूल की प्रतिक्रिया के लिए अमूल की आधिकारिक मेल आईडी पर संपर्क किया गया है। पर खबर लिखे जाने तक कंपनी से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!