गरीब के बच्चे की जान की कीमत सिर्फ 1 लाख रुपए
बुढ़नपुर हादसा : 10 साल का बच्चा नाले में बहा
विधानसभा स्पीकर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रकट करते हुए एक लाख रुपये देने की घोषणा की
सेक्टर-16 के गांव बुढनपुर में स्थित नाला का विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, पीड़ित परिवार से की मुलाकात
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-16 के गांव बुढनपुर में स्थित उस नाले का निरीक्षण किया जिसमें एक दिन पहले पांव फिसलने से गिरे 10 वर्षीय बच्चे को गहन प्रयासों के बावजूद भी ढूंढा नहीं जा सका था। गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके परिवार को सांत्वना प्रकट करते हुए एक लाख रुपये से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को नाला में गिरे बच्चे को गहनता के साथ ढूंढने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभाग को इस नाले की स्थाई व्यवस्था कर समाधान करने के निर्देश दिए। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि उन्हें परिवार के सदस्यों ने बताया है कि 16 जुलाई को दोपहर के समय दो भाई नाले में गिर गए। एक बच्चे को तो स्थानीय लोगों ने साथ ही निकाल लिया जबकि 10 वर्षीय दूसरा बच्चा पानी के साथ बह गया। जिसकी एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की। आज दूसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम तलाश रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता कुलदीप मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा चला रहे हैं। परिवार की सहायता और दुख की घड़ी में सांत्वना स्वरूप एक लाख रूपये देकर सहयोग किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नाले को लेकर संबन्धित विभागों के साथ बैठक की जाएगी और इसके निर्माण का समाधान निकाला जाएगा। जिस भी विभाग की तरफ से देरी होती उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कम से कम 10 लख रुपए तो देने ही चाहिए थे परिजनों को : उपेंद्र कौर अहलूवालिया पूर्व मेयर पंचकूला
पंचकूला की विधायक और विधानसभा स्पीकर के बुधनपुर हादसे में नाले में बैठे बच्चे के परिवार जन को साधना के तौर पर नाले में बैठे बच्चे के परिवार जन को सांत्वना के तौर पर दिए गए 1 लाख को लेकर कांग्रेस की पूर्व मेयर उपेंद्र कौर अहलूवालिया ने कहा कि मेरी पुरी संवेदनाएं परिवार के साथ है । और वही 1 लाख दिए जाने पर उन्होंने कहा , 1 लाख देकर विधायक ने क्या गरीबों का मजाक उड़ाया है । मैं सरकार से बच्चे के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाने की मांग करती हूं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!