नए साल एवं क्रिसमस को लेकर पहाड़ों पर जबरदस्त भीड़
क्रिसमस के साथ ही शुरू हो रहे नए साल के उत्सव को लेकर पहाड़ों पर जबरदस्त भीड़ उम्र पड़ी है और पहाड़ी रास्ते पर्यटकों के आने से जाम हो गए हैं । और पर्यटकों के आने के साथ ही हिमाचल सरकार भी गदगद है । क्योंकि चार-पांच महीने पहले प्राकृतिक आपदा से अभी हिमाचल उबर रहा है और पर्यटकों के आने की आहट से ही हिमाचल सरकार के साथ-साथ हिमाचल वैसी भी प्रसन्न है ।
यह वीडियो मनाली के रास्ते का है जिसे किसी यात्री के द्वारा बनाकर भेजा गया है ।
मनाली का नजारा है ..
इतनी भीड़.. इसके असर क्या होंगे .?
अगर आप भी इस वक्त पहाड़ों पर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो इस वीडियो को देखने के बाद आपके क्या विचार है अपनी प्रतिक्रिया खबर पर जरुर व्यक्त करें
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!