WhatsApp पर नया फीचर, था लंबे समय से इंतजार, खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स
कंपनी अपने इन करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाए रखने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है।
व्हाट्सएप दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। कंपनी अपने इन करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाए रखने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करती रहती है। बीते कुछ महीनों में वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब चैट में फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए एक कमाल का फीचर लाई है। यह फीचर यूजर के फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।
कुछ दिन पहले WABetaInfo की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि वॉट्सऐप मीडिया अपलोड क्वॉलिटी मैनेज करने वाला फीचर रोलआउट कर रहा है। वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.7.17 में आए इस फीचर से कंपनी बीटा यूजर्स को फोटो और वीडियो शेयरिंग एक्सपीरियंस का ज्यादा कंट्रोल देना चाहती है। इससे यूजर चैट में भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं। इसी फीचर को अब WABetaInfo ने टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.11.10.78 में देखा है।
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप फोटो और वीडियो की डिफॉल्ट क्वॉलिटी को सेट कर सकते हैं। यह ऑप्शन iOS ऐप के स्टोरेज और डेटा सेक्शन में मौजूद है। स्टैंडर्ड क्वॉलिटी वाले फोटो और वीडियो का साइज छोटा होता है, जिससे ये तुरंत शेयर हो जाते हैं। वहीं, हाई-क्वॉलिटी के फोटो और वीडियो ज्यादा क्लैरिटी ऑफर करके हैं और इनका साइज भी बड़ा होता है। ऐसे में इन्हें शेयर करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन मीडिया की ओरिजिनल क्वॉलिटी को शेयर नहीं करता। अगर आप फोटो और वीडियो को उनके ओरिजिनल साइज में भेजना चाहते हैं, तो आपको डॉक्युमेंट्स को सेलेक्ट करना होगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!