और,, लीजिये बहुत जल्दी ही निकल गया दबदबा ,कुश्ती संघ की नवनियुक्त कमेटी निलंबित
भारत में कहावत है या बहुत प्रचलित मुहावरा है बिना विचारे जो करें सो पीछे पछताए काम बिगाड़े आपनो जग में होता हसाए । यह मुहावरा कुश्ती संघ के अभी हाल में हुए चुनाव के बाद नवनियुक्त कमेटी पर पूरी तरीके से सार्थक होता नजर आ रहा है । कैसे पूरी खबर पढ़ें
कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें लिखा था ,, दबदबा था , दबदबा है , और दबदबा रहेगा ।
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी हरकत में आई उन्हें इस बात की समझ में आ गया कि यह पोस्टर लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है । उधर खिलाड़ी अवार्ड वापस कर रहे थे । साक्षी मलिक ने रोते-रोते कुश्ती को अलविदा कहा तो बजरंग पूनिया प्रधानमंत्री के घर के बाहर फुटपाथ पर अपना पदम श्री अवार्ड वापस रख कर आ गए । खांप पंचायत के खिलाड़ियों के समर्थन में आ गई । दूसरे अन्य पहलवानों ने भी अपने अवार्ड वापसी करने की घोषणा कर दी ।
वहीं चुनाव जीतने के बाद जो फोटो वीडियो निकाल कर सामने आए उसमें साफ-साफ नजर आ रहा था कि चुनाव तो संजय सिंह जीते मगर फुल मलाई बृजभूषण शरण सिंह के गले में पहनाई गई । सरकार को तुरंत तुरंत यह समझ में आ गया कि यह पोस्टर लोकसभा चुनाव में भारी पड़ जाएगा और 3 दिन पहले चुनी गई कुश्ती संघ की कमेटी को निलंबित कर दिया गया । नई नवेली अध्यक्ष बने संजय सिंह फिलहाल कुश्ती संघ के निलंबित प्रधान है । अब निलंबित कब तक रहेंगे फिलहाल इस बारे में कुछ कहना या कुछ कह पाना बहुत मुश्किल काम है । मगर देखिए इस पहलवानी के खेल में कभी पहलवान भारी होते हैं तो कभी दबदबा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!