खेल खत्म पैसा हजम…! नहीं मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर
चुनाव जीतते ही पलट गई सरकार?? पूरे
राजस्थान में लगे थे होर्डिंग ये ये मोदी की
गारंटी है ,, लेकिन अब पता चला कि ऐसी
कोई गारंटी ही नहीं है ,अब जनता भाजपा
के नेताओं को खोज रही है???
राजस्थान चुनाव के पहले पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर बताया गया था कि हमारी सरकार बनते ही साढे ₹450 में सिलेंडर दिया जाएगा । यहां तक की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर भी जाकर के वहां पर यह वादा करके आए थे कि हमारी सरकार बनते ही साढे ₹450 में सिलेंडर राजस्थान की जनता को मिलेगा । जनता ने दिल खोलकर इस योजना का स्वागत किया और तो और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह मेरी गारंटी है।
मगर चुनाव खत्म होते ही सरकार बनते ही ऐसा लगता है की गारंटी योजना फ्लॉप हो गई है । क्योंकि भारत सरकार ने कह दिया है कि 450 रुपए में सिलेंडर देना राज्य सरकार का काम है भारत सरकार से इसका कोई लेना-देना नहीं है ।
तो अब राजस्थान की जनता सुबह शाम सिर्फ “भजन” ही कर सकती है कि साढे ₹450 में सिलेंडर अब संभवत अगले चुनाव तक तो मिल ही जाएगा जिस तरीके से आज तक 15 लाख रुपए सबके खाते में आ ही चुके हैं । क्योंकि 2014 में मोदी सरकार ने वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हर भारतीय के खाते में 15 लख रुपए आएंगे हालांकि बाद में अमित शाह ने कहा था कि वह तो एक जुमला था तो क्या पता चल के दिन यह भी कह दिया जाए कि यह भी एक जुमला ही तो था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!