हाल-ए नगर निगम पंचकूला ऐसी जांच कमेटी किस काम की जिस पर आरोप वहीं जांच कमेटी में
36 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू
खबरी प्रशाद रितेश माहेश्वरी
पंचकूला नगर निगम के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को पेट्रोल पंप के बगल में बनाए गए डंपिंग यार्ड में आग लग गई थी और आग इतनी भयानक थी कि सिर्फ रविवार को ही 100 से ज्यादा बार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए लगी रही । मौके पर पंचकूला का सारा प्रशासन और नेता नगरी पहुंची थी । कुछ स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा स्पीकर के सामने इस बात को लेकर आक्रोश जताया था की नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से यहां पर आग लगी है । जबकि पेट्रोल पंप मालिक संजय गर्ग ने कहा था कि मेरी तरफ से लिखित तौर पर शिकायत दी गई है और मौखिक तौर पर भी कई बार हॉर्टिकल्चर विंग के अधिकारी अविनाश सिंगला को यहां पर कूड़ा ना गिरने को लेकर कहा गया था । तब विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने एक कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था । जो कमेटी इस बात की जांच करेगी की लापरवाही किसकी थी । कमेटी बनाई भी गई मगर उसे कमेटी में एक नाम पर एतराज उठ गया है ।
नाम पर विवाद
इस कमेटी में एक नाम है अविनाश सिंगला का । , अविनाश सिंगला खुद नगर निगम में हॉर्टिकल्चर विंग संभालते हैं । और आरोप भी उन्हीं के ऊपर है । शिकायत देने के बावजूद उन्होंने इस कूड़े कचरे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की । और मजे की बात जांच कमेटी में खुद अविनाश सिंगला होंगे तो समझा जा सकता है की जांच कितनी निष्पक्ष होगी ।
36 घंटे बीतने के बाद भी इंडस्ट्रियल एरिया अग्निकांड में नहीं बुझी पूरी तरीके से आग
बीते इतवार को पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में पेट्रोल पंप के बगल में लगी हुई आग 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पूरी तरीके से नहीं बुझ पाई थी । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सोमवार को भी आग को बुझाने में लगी रहीं । जबकि अगर रविवार की बात करें तो तकरीबन 100 बार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए चक्कर लगाए थे ।
कूड़ा भी साफ हो गया ,स्वच्छता भी हो गई ,अब रैंकिंग भी सुधरेगी आशीष गर्ग पूर्व पार्षद
पंचकूला नगर निगम के पूर्व पार्षद आशीष गर्ग ने नगर निगम पर तंज कसते हुए कहा की यूं तो नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग पहले से ही बहुत अच्छी है । और संदिग्ध परिस्थितियों में जलाए गए इस कूड़े कचरे के ढेर के बाद में स्वच्छता रैंकिंग में और इजाफा हो जाएगा । मेयर साहब को इसके लिए अभी से बधाई ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!