फ्लॉप शो साबित हुआ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंचकूला में रोड शो
1200 से 1500 के बीच रही लोगों की संख्या जिसमें सिक्योरिटी मुलाजिम और सीआईडी स्टाफ भी
अगर पब्लिक की बात करें तो वह रोड शो से दूर ही रही
रोड शो में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही आया नजर
पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सेक्टर 7 के डीसी मॉडल स्कूल से सेक्टर 8 के लाइट प्वाइंट तक रोड शो निकला । लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पंचकूला में रोड शो भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट मांगने के लिए था परंतु जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोड शो में भीड़ की उम्मीद थी वह नहीं उमड़ी । मीडिया के कैमरा और खुद भारतीय जनता पार्टी के चल रहे लाइव टेलीकास्ट में भी देखा जा सकता है कुल मिलाकर 1200 से 1500 लोग जेपी नड्डा के रोड शो में दिखाई पड़ रहे थे । इन 1200 लोग में सिक्योरिटी स्टाफ सीआईडी स्टाफ भी शामिल है । अगर यह मान लिया जाए की ढाई सौ 300 लोग सिक्योरिटी स्टाफ में रहे होंगे तो सही मायने में 800 लोगों की ही भीड़ नड्डा के रोड शो में रही होगी । और जिन 800 लोगों की भीड़ की बात की जा रही है उसमें भी लगभग 80 परसेंट भाजपा कार्यकर्ता ही था बाकी का 20 प्रतिशत सेक्टर 7 की मार्केट के आसपास के दुकानदार और घरों के लोग अपनी अपनी छतो से नड्डा साहब का स्वागत करते नजर आ रहे थे ।
सेक्टर 7 के नागरिक रहे परेशान
सेक्टर 7-8 गोल चक्कर से सेक्टर 7 के अंदर आने वाले नागरिक आज सुबह से परेशान रहे । सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास ही सेक्टर 7 और 8 के गोल चक्कर से सेक्टर 7 की तरफ जाने वाली रोड को बंद कर दिया गया था जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो का समय आम जनता के लिए सुबह 10बजे का था । मीडिया के लिए 11बजे का टाइम दिया गया था । जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12:00 बजे रोड शो में पहुंचे । नड्डा का रोड शो लगभग 42 मिनट तक पंचकूला में चला रहा ।
नाडा के रथ पर नहीं दिखाई पड़े पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता
रोड शो के शुरुआती वक्त में पंचकूला से विधायक और हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता जेपी नड्डा के साथ दिखाई पड़े मगर जेपी नड्डा के रथ पर ज्ञानचंद गुप्ता को जगह नहीं मिली । क्योंकि जब गुप्ता रथ पर सवार होने लगे तब नड्डा ने हीं उनको रथ पर चढ़ने से मना कर दिया । शायद नड्डा साहब को गुस्सा आ गया होगा की भीड़ बिल्कुल भी नहीं है । रथ पर नड्डा के साथ अंबाला से विधायक असीम गोयल और पंचकूला भाजपा के अध्यक्ष दीपक शर्मा ही नजर आए । हालांकि अंतिम समय पर सेक्टर 8 की लाइट प्वाइंट पर जब जेपी नड्डा ने अपना भाषण दिया उसे समय ज्ञानचंद गुप्ता साथ में खड़े हुए नजर आए । पुर रोड शो के दौरान जेपी नड्डा के चेहरे पर गुस्सा झलक रहा था ।
कड़वा सच जो नेताओं को समझना चाहिए पब्लिक होती है परेशान इस तरीके के रोड शो से
चुनाव में हर पार्टी के नेता जनता को अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो करते हैं । नेताओं को यह बात समझनी चाहिए कि जिस पब्लिक को रिझाने के लिए वह रोड शो निकाल रहे हैं वही पब्लिक उस रोड से परेशान हो रही है । ऐसे में पब्लिक या मतदाता राजनेताओं से दूरी बनाना शुरू कर देते हैं । और उसी का नतीजा होता है कि मतदान का प्रतिशत कम होता जाता है । और हर बार चुनाव आयोग को मतदान बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके के उपाय करने पड़ते हैं लेकिन मतदान का प्रतिशत लगभग 65 से 70% के बीच में ही एवरेज चला आ रहा है बढ़ नहीं पा रहा । इसके लिए जरूरत नेताओं को भी अपने में बदलाव लाने की है । क्योंकि जिस पब्लिक से आप वोट की उम्मीद करते हैं उसी पब्लिक को जब नेता जी परेशान करेंगे तो वोट वह कतई नहीं देना चाहेगी , पार्टी कोई भी हो , नेता कोई भी हो ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!