म्यूजिकल इवनिंग ‘द लेजेंड्स’- बॉलीवुड संगीत के स्वर्णिम युग की यादें हुईं ताज़ा
सात समुंदर पार….., हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार…., तेरा साथ है कितना प्यारा…..,आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे……ऐसे तमाम सदाबहार गीतों से रविवार शाम टैगोर थिएटर सेक्टर-18 गूंज उठा। मौका था शहर के वाइब्रेशन म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आयोजित म्यूजिकल इवनिंग का। म्यूजिकल इवनिंग ‘द लेजेंड्स’ में न सिर्फ लोगों को पुराने जमाने के यादगार फिल्मी गीत सुनने को मिले बल्कि बॉलीवुड की मशहूर गायिका साधना सरगम को लाइव सुनने का मौका भी मिला। उन्होंने अपने कई हिट गाने गाए।
इस म्यूजिकल इवनिंग में ट्राईसिटी के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के गायकों ने पुराने गीतों का ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मंच पर पुराने गीत पेश हो रहे थे और टैगोर थिएटर में बैठे सभी लोगों के होठों पर वही गीत थे। गीतों के जरिए बॉलीवुड के लेजेंड कहे जाने वाले मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश के दौर को फिर से याद किया गया। इसमें यंगस्टर्स, डॉक्टर, पुलिस व अन्य पेशों से जुड़े लोगों ने पार्टिसिपेट किया। लंदन ने विशेष तौर पर आए सुनील अ मंजू भट्ट की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। अहमदाबाद की वैशाली और इंडियन आईडल सिंगर गीता भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी और जानी मानी बॉलीवुड गायिका “साधना सरगम” समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। साधना सरगम ने वाइब्रेशन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित संगीत संध्या के सभी कलाकारों की खूब प्रशंसा की और अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
संगीत संध्या ” द लीजेंड ” का संगीत निर्देशन चंडीगढ़ के मशहूर बाँसुरी वादक वेवल शर्मा और उनके सुपुत्र गीत कौतिष द्वारा किया गया।
विशेष बच्चों ने साइन लैंग्वेज में जब पूरे कार्यक्रम में गाए गए गीतों को को मंच पर पेश किया तो सभी की निगाहें उन पर ही थम गईं। कार्यक्रम के दौरान ब्रेस्ट कैंसर और ग्लूकोमा से बचाव को लेकर भी प्रेजेंटेशन दी गई।
समारोह में जैसे ही टैगोर थिएटर में साधना सरगम ने प्रवेश किया, उनके सम्मान में ‘आइये आपका इंतजार था’ गीत पेश किया गया। साधना सरगम ने समारोह में अपने हिट गाने ‘पहला नशा पहला खुमार’, यह जो तेरे पायलों की छन्न छन्न है’, ‘हर किसी को नहीं मिलता’ पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया।
साधना सरगम की ओर से पेश किए गए गीतों के अलावा कार्यक्रम में
– गीता और सुमन ने लोकप्रिय गीत ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा” ,
– मंजू, जगन बैंस व इंद्रजीत ने ‘रमैया वस्तावैया’ पेश किया
– इंद्रजीत व गीता ने फिल्म “चोरी चोरी” के गीत ‘पंछी बनूं उड़ती फिरूं’ पर खूब तालियां बटोरीं
– पंजाब के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव कालरा ने ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया ‘गीत पेश किया।
– हरियाणा राजभवन के कंट्रोलर व डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी जगन बैंस की एकल प्रस्तुति ” अरे दीवानों मुझे पहचानो ” और एक दो गाना वैशाली के साथ “परदेसिया ये सच है पिया” ने संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
– वहीं, सुनील और वैशाली ने गीत ‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ पेश किया।
– विपिन गुलाटी और वैशाली की प्रस्तुति ” आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे” ने संगीत प्रेमियों के दिलों पर अमित छाप छोड़ी
– मंजू भट्ट की एकल प्रस्तुति “मैं तेरे इश्क में” भी काबिले तारीफ रही।
इनके अलावा नंद किशोर, विपिन गुलाटी, सुमन, काव्या, तुनश्री ने अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया।
ध्यान रहे हर साल इस म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन श्री जगन बैंस के माता पिता को श्रद्धांजलि के रूप में किया जाता है और यह इस म्यूजिकल इवनिंग का तेरहवां संस्करण है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!