नगर परिषद जल्द करवाएगी शहर की सीवरेज, वाटर सप्लाई तथा स्ट्रीट लाइटों का डिजिटल सर्वे
नगर कौंसिल द्वारा तीनों विभागों को पत्र लिखकर डिजिटल सर्वे की प्रक्रिया को किया जाएगा शुरू
शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है और आबादी के हिसाब से सीवरेज ब्लाक, सीवरेज ओवरफ्लो, पीने वाली पानी की कमी तथा स्ट्रीट लाइट बंद रहने की समस्या बढ़ती चली जा रही है। जिसके कारण शहर निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नगर कौंसिल दफ्तर में इन समस्याओं संबंधी लगातार शिकायतें पहुंच रही है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तथा लोगों द्वारा समस्याओं संबंधी की जा रही शिकायतों की संख्या बढ़ाने के चलते अब नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा पूरे शहर में सीवरेज पाइपलाइन, पीने वाले पानी की सप्लाई की पाइपलाइन तथा स्ट्रीट लाइटों संबंधी डिजिटल सर्वे करवाने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते अब नगर कौंसिल द्वारा तीनों विभागों को पत्र लिखकर इस डिजिटल सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए के इस हफ्ते सीवरेज विभाग जल सप्लाई विभाग तथा बिजली विभाग को पत्र लिखकर यह सर्वे का करने वाली विभिन्न एजेंसीयों को संपर्क करके उन्हें इस काम के लिए चयनित करने संबंधी कहा जाएगा। इसके बाद तीनों विभाग विभिन्न एजेंसिययों का चयन करके नगर कौंसिल अधिकारियों को देगी और उन एजेंसियों से नगर कौंसिल अधिकारी शहर में सर्वे करवाएंगे।
सर्वे के बाद सीवरेज संबंधी समस्याओं से मिलेगी राहत ::::
शहर में सीवरेज जाम व ओवरफ्लो की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर सीवरेज लाइन का लेवल ऊपर निचे है तो कई जगहों पर सीवरेज लाइन बंद है। इस काम के लिए नगर परिषद द्वारा सीवरेज बोर्ड की मदद ली जाएगी। जीरकपुर नगर परिषद द्वारा शहर में सीवरेज की स्थिति को सुधारने के लिए डिजिटल सर्वे करवाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। शहर में डल चुके सीवरेज लाईन की मौजूदा स्थिति का आकलन किया जाएगा और इसे बेहतर बनाने पर काम जाने किया जाएगा।
पीने वाले पानी की पाइपलाइन का होगा सर्वे ::::
शहर में बहुत से क्षेत्र में गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है कई जगह पर तो लोगों को पानी के टैंकर मंगवाकर जलापूर्ति की जाती है इस समस्या से निपटने के लिए नगर कौंसिल द्वारा पानी की सप्लाई का भी डिजिटल सर्वे करवाया जाएगा इसके बाद शहर निवासियों को गर्मियों में पीने वाले पानी की कमी से राहत मिलने की संभावना है इस सर्वे में यह भी पता चल सकेगा कि किन-किन लोगों ने अपने घरों में अवैध रूप से पानी के कनेक्शन जोड़े हुए हैं।
शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों का किया जाएगा डिजिटल सर्वे ::::
आजकल देखने में आया है कि जीरकपुर शहर में अक्सर ही स्ट्रीट लाइटें बंद रहती है और रात के अंधेरे में बहुत सी घटनाएं भी हो रही है इस समस्या से निपटने के लिए नगर कौंसिल द्वारा शहर की स्ट्रीट लाइटों का भी डिजिटल सर्वे करवाने का फैसला लिया है जिससे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों तथा स्ट्रीट लाइट संबंधी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से हो जाया करेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!